पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुहिम को साकार कर रहे उत्तराखंड के युवा





गगन नामदेव
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मिशन रक्तदान की मुहिम को उत्तराखंड के युवा साकार कर रहे है। युवाओं के रक्तदान करने के उत्साह को लेकर वह बेहद उत्साहित है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मिशन रक्तदान मुहिम में युवा साथी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविरों की मुहिम शुरू की तथा युवाओं से आह्वान किया। इसी क्रम में एक जून 2021 को हरिद्वार रोड़ स्थित राजधानी वेडिंग पॉइंट में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हर दूसरे शिविर में रक्त की यूनिटों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिससे रक्त की कमी को पूरा करने में ब्लड बैंक को सहयोग मिल रहा है। उन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाली ब्लड बैंक की टीम के साथ-साथ सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया है। बताते चले कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से संजीदा दिखाई पड़े। कोरोना के शुरूआती दौर से ही उन्होंने जनता की सुरक्षा के लिए व्यापक सकारात्मक प्रयास किए। आपदा की इस घड़ी से निबटने के लिए बेहतर योजना बनाकर क्रियांवित किया। कोरोना को लेकर उनकी दूरदर्शिता संजीदगी को जाहिर करती रही। लेकिन सियासी गुटबाजी के चलते उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी गई लेकिन उत्तराखंड की जनता के प्रति सेवा करने की भावना में कोई कमी देखने को नही मिली। कोरोना संक्रमण को लेकर रक्तदान की उनकी मुहिम दूरदर्शिता का ही प्रमाण है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *