दारोगा की वर्दी पहनकर मौहल्ले में दिखाता है धमक और हरिद्वार में की वारदात





नवीन चौहान
दारोगा की वर्दी पहनकर मौहल्ले में रौब दिखाता और लोगों पर रौब गालिब करता था। पुलिस में भर्ती होने की इच्छा थी। लेकिन बदमाशों की कारगुजारिया पसंद आई तो टगी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। बेटे को भी ठगी के धंधे में उतार दिया। बुजुर्गो को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हरिद्वार देहरादून समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सैंकड़ों वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के मंसूबों को नाकाम कर दिया है और जेल की राह दिखला दी है। नैनीताल पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
पीड़ित डॉ प्रमोद चन्द्र गुरूरानी पुत्र जगदीश चन्द्र गुरूरानी निवासी जगत मंगला कालोनी ऊंचा पुल मुखानी नैनीताल ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। दो लोग मोटर साईकिल पर सवार होकर आये। पैर छूकर सम्मोहित कर कहने लगे कि आपकी गले की चेन व अंगूठी बहुत अच्छी है। मुझे भी अपने बेटे की शादी के लिए बनवानी है। यह कहकर फोटो खीचने के बहाने अंगूठी चेन मांगी। दोनांे सोने के जेवर लेकर भाग गये। जबकि नंबर प्लेट पर कलर लगाया हुआ था। पुलिस ने तत्काल पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन मे एक टीम बनाकर घटना के अनावरण मे लगाई गयी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगभग 90 सीसीटीवी कैमरे चेक किये। फूटेज को सरहदीय जनपद पुलिस से शेयर कर अभियुक्त गणो के बारे मे आवश्यक जुटाई गई। अभियुक्त गणों को अभियुक्त गणो को हेडाखान मंदिर के पास मुख्य सडक पर समय 20.20 बजे पुनः अन्य घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया तथा घटना से सम्बन्धित ज्वैलरी(चेन व अंगूठी) बरामदगी की गयी। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया। बताया कि अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा अलीगढ का रहने वाला है। तथा अभियुक्त कालीचरण बरेली का रहने वाला है। अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा हाईस्कूल फेल है। अलीगढ मे पुलिस लाईन के बगल मे इसका घर है। बचपन से ही पुलिस मे आने का शौक था। किन्तु पढाई पूरी न होने के कारण पुलिस मे भर्ती न हो सका। इसके कुछ रिश्तेदार उत्तर प्रदेश पुलिस मे है। उन्ही से पुलिस के बारे मे जानकारी एकत्र कर लगभग पिछले 35 साल से लोगो के सोने चांदी इत्यादि की ठगी कर रहा है। यह ठगी के दौरान टारगेट व्यक्ति से जान पहचान निकालकर तथा अपनी लच्छेदार बातो मे उलझाकर उनके द्वारा पहने अंगूठी व गले की चेन आदि जेवरो को किसी बहाने से निकलवाकर अपने बेटे विवेक शर्मा या किसी अन्य साथी के साथ फरार हो जाता है । वर्तमान मे इसका बडा बेटा विवेक शर्मा मेरठ जेल मे बंद है। अभि विनोद कुमार शर्मा ने अब तक दर्जनो घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।कानपुर ,बरेली , रामपुर, मुरादाबाद , मथूरा , आगरा ,सम्भल , सहारनपुर तथा उत्त्तराखण्ड मे हरिद्वार देहरादून व हल्द्वानी मे ठगी की गयी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अभियुक्त विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा की वर्दी पहनकर घूमता है और जहां किराये पर रहता है वहां पर लोगांे को आभास कराता है कि वह पुलिस मे है। जिससे मौहल्ले मे उसकी धाक रहे साथ ही मोटर साईकिल मे उत्तर प्रदेश पुलिस कलर लगाने से चैकिंग मे उसके कोई रोकता नही है। वह 25 अक्टूबर 2020 को देहरादून जेल से छूटा है तब से रामगनर गुल्लरहट्टी मे किराये पर रह रहा है । सहःअभियुक्त कालीचरण से उसकी मुलाकात देहरादून जेल मे हुई जहां वह एक ही बैरक मे लगभग 6 माह तक रहे।

गिरफ्तार आरोपी
1-विनोद कुमार शर्मा पुत्र सम्पूर्णानन्द शर्मा निवासी मौहल्ला राजनगर च्।ब् 38 ठ.छ गेट के सामने देव सैनी थाना हरदूवागंज जनपद अलीगढ उत्तर प्रदेश (उम्र 57 वर्ष)
2-कालीचरण पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम डोहरिया थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश (उम्र 42 वर्ष )
बरामदगी सामान
1-एक सोने की चेन, 2- एक सोने की अंगूठी, 3-घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल
अपराध करने का तरीका अभियुक्त गण बुजुर्ग व्यक्तियो को अपनी बातो में उलझाकर सम्मोहित कर उनसे पहने सोने के जेवर लेकर फरार हो जाते है। घटना के समय प्रयुक्त मोटर साईकिल पर पुलिस कलर लगाना जिससे उन्हे कोई वाहन को रोक ना सके।
पुलिस टीम
(1)थानाध्यक्ष सुशील कुमार ,(2)- उ0 नि0 महेश जोशी,(3)- उ0 नि0 त्रिभुवन जोशी,(4)उ0 नि0 निर्मल सिह लटवाल ,(5)कानि0 ना0पु0 विरेन्द्र रावत
(6)कानि0 नरेन्द्र राणा (7) कानि0 रमेश चन्द काण्डपाल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *