नेता के रूप में उभरे भाजपा के नरेश शर्मा को ग्रामीणों का प्यार और व्यापक जनसमर्थन





नवीन चौहान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बेहद करीबी भाजपा नेता नरेश शर्मा को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में ग्रामीण जनता का प्यार और व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। कोरोना संक्रमण काल में गरीब जनता के बीच सबसे पहले नरेश शर्मा पहुंचे। गरीबों के लिए भोजन, राशन और दवाईयों का प्रबंध कराया। दिन रात जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया। जिसके चलते ग्रामीणों ने भी भाजपा नरेश शर्मा को अपनी सिर माथे बैठाया। नरेश शर्मा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को दूर करने में जुटे है।
करीब दो दशक से अधिक वक्त से भाजपा से जुड़े नरेश शर्मा की पहचान हरिद्वार विधायक और केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के बेहद करीबियों के रूप में थी। मदन कौशिक के नजदीक रहकर राजनीति के तमाम गुर नरेश शर्मा ने सीखे। जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनना और दूर करने के लिए कार्य करने की शैली धारण की। राजनीति में आगे बढ़ने के लिए नरेश शर्मा ने अपनी निष्ठा नही बदली। मदन कौशिक से आशीर्वाद लेकर लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे। मदुभाषी नरेश शर्मा सभी को मित्र बनाने की कला में माहिर है। गुस्से पर नियंत्ररण रखना और आलोचनाओं को बर्दाश्त करने की कला में पारंगत हो गए। जिसके बाद नरेश शर्मा ने अपनी छवि को एक नेता के रूप में निखारा। हरिद्वार की ग्रामीण विधानसभा सीट पर सक्रियता बढ़ा दी। जनता के बीच संपर्क साधना और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का लक्ष्य धारण किया। इसी बीच कोरोना संक्रमण काल में उनको ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कार्य करने का मौका मिला। आपदा के इस मौके पर जनता की सेवा करने के प्रतिफल नरेश शर्मा को लोकप्रियता के रूप में मिला। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अपना सच्चा सेवक मिल गया। इसी व्यापक जनसमर्थन के चलते नरेश शर्मा का उत्साह चरम पर है। वह जनता की सेवा करने का आतुर है। हालांकि ग्रामीण विधानसभा सीट पर फिलहाल स्वामी यतीश्वरानंद काबिज है। जिनको भाजपा सरकार में राज्यमंत्री बनाकर उनका कद बढ़ाया है। लेकिन नरेश शर्मा की लोकप्रियता को नजर अंदाज नही किया जा सकता है। आगामी चुनावों में नरेश शर्मा भाजपा के एक कददावर नेताओं में शुमार होंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *