चोरी की 11 बाइक और 1 स्कूटी के साथ 6 वाहन चोर गिरफ्तार




नवीन चौहान.
पुलिस ने एक अर्न्तराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की 11 मोटर साइकिल और 1 स्कूटी बरामद की हैं। इस गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, पुलिस ने उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

थाना परीक्षितगढ़ पुलिस के अनुसार संदीप पुत्र ऋषिपाल जाटव निवासी रठौडा खुर्द थाना हस्तिनापुर मेरठ, राम पुत्र सुगन सिंह निवासी ग्राम नंगली गजरौली थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, रिंकू पुत्र जयप्रकाश जाटव निवासी ग्राम रूस्तमपुर भीमकुण्ड थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, सोनू पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम रठौडाखुर्द थाना हस्तिनापुर मेरठ, गुडडू चौहान पुत्र चेतराम सिंह निवासी ग्राम लालपुर रडहवा थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर, शुभम पुत्र राज किशोर धोबी निवासी कुडी भगवानपुर जिला लक्सर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से थाना सिविल लाईन, परतापुर, गंगानगर, भावनपुर, हस्तिनापुर जनपद मेरठ व थाना स्याना जिला बुलन्दशहर तथा जनपद बिजनौर व थाना नन्द नगरी (दिल्ली) आदि विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की हुई 11 मोटर साइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है।

बरामद वाहनों की सूची इस प्रकार है—

  1. स्पलेन्डर प्लस रंग काला न0 यू0पी0 20 बी0एस0 9428 व चैसिस नं0 MBLHAW117LHHA7241 को सरकारी चालान ऐप पर डालकर सर्च किया गया तो मो0सा0 का असली रजि0 न0 यू0पी0 12 बी0ई0 0162 व ईजंन न0 HA11EVLHH77144 है ।
  2. स्पलेन्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चैसिस नं0 MBLHAW128MHA3152 को सरकारी चालान ऐप पर डालकर सर्च किया गया तो मो0सा0 का असली रजि0 न0 यू0पी0 13 बी0एस0 4890 व ईंजन न0 HA11EDMHA14164 है ।
  3. मोटर साइकिल स्पेलन्डर प्लस रंग काला जिसपर गुलाबी व सफेद पटटी लगी है व मो0सा0 पर नम्बर प्लेट नही है । ईंजन न0 व चैसिस नं0 खिसे हुए व अपठनीय है ।
  4. मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला व बिना नम्बर प्लेट व चैसिस नं0 MBLHAR080JHH29633 व ईंजन न0 HA10AGJHHB0020 ।
  5. मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस रंग काला व बिना नम्बर प्लेट व चैसिस नं0 MBLHAW088KHA11179 व ईंजन न0 HA10AGKHA39348 ।
  6. मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला व बिना नम्बर प्लेट व चैसिस नं0 MBLHAW122MHC19152 व ईंजन न0 HA11EDMHC05399 ।
  7. मोटर साइकिल हीरो एच0एफ0 100 रंग काला लाल व बिना नम्बर
    प्लेट व चैसिस नं0 MBLHAL04XM9D55010 व ईंजन न0 HA11ERM9D16701 ।
  8. मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर रंग लाल व नमबर प्लेट पर यू0पी0 13ए0एम0 3121 व चैसिस न0 MBLHAL04XM9D55010JA05EMENL05380 व ईंजन न0 HA11ERM9D16701JA05ELE9L05236 ।
  9. मो0सा0 स्पलेण्डर रंग काला नीला व बिना नम्बर प्लेट व चैसिस न0 MBLHA10AMCHL01239 व ईंजन न0 HA10EJCHL18857 ।
  10. मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस रंग काला व बिना नम्बर प्लेट व चैसिस न0 MBLHAW125MHA24288 व ईंजन न0 HA11EDMHA10282 ।
  11. मो0सा0 स्पेलण्डर प्लस रंग काला व बिना नम्बर प्लेट व चैसिस न0 MBLHA10ABB9M02435 व ईंजन न0 HA10EGB9M02978 ।
  12. स्कूटी एक्टिवा रंग काला रजि0 न0 यू0पी0 15 बी0सी0 4498 व चैसिस न0 ME4JF501AD7008236 व ईंजन न0 JF50E70007509 ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. उ0नि0 मौ0 शाकिर थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
  2. उ0नि0 अनिल कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
  3. हे0का0 जयनारायण सिंह थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
  4. का0 राजकुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
  5. का0 नवीन कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
  6. का0 गोपाल सिंह थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
  7. का0 रवि यादव थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
  8. रिक्रूट सुमित प्रभाकर थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *