करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 190 बैंक खातों को खंगाल रही पुलिस




नवीन चौहान.
उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो दूसरे के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद करीब 190 बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया है, जिनमें इस गिरोह द्वारा करोड़ों का लेनदेन किया गया।

इस गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल और सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। बताया कि पवन कुमार पंजियारा पुत्र बसंत पंजियारा निवासी ग्राम पो0 मकवा थाना असरगंज जिला मुंगेर (बिहार) के बचत खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर कोरियर के बहाने ATM डिटेल लेकर खातों से दो लाख रूपए निकालने के सम्बन्ध में भगवानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

मामले के जल्द खुलासे के लिए CO मंगलौर के पर्यवेक्षण में व तेजतर्रार SO पी0डी0 भट्ट के सूझ-बूझ भरे नेतृत्व में भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए इस प्रकार के अपराध करने वाले गैगों का डेटा संकलित कर विश्लेषण किया गया। जिसके बाद अभियुक्त रमजान अली निवासी दुल्लोपुर जिला उत्तर दिनाजपुर प.बंगाल हाल निवासी चन्द्रलोक, गुरूग्राम हरियाणा व संजय मंडल निवासी पूर्वा श्रीधरपुर जिला 24 परगना प.बंगाल हाल निवासी चकरपुर गुरूग्राम हरियाणा को 3 ATM कार्ड व 310 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा गरीब एवं अनपढ लोगों को बैंक में खाते खुलवाने पर 3000/- रुपये प्रति खाता देने का लालच देकर करीब 190 लोगों के अकाउन्ट खुलवाये गये व सम्बन्धित खाते कि पासबुक, एटीएम एवं चैकबुक लेकर उनमें करोडों रुपये का लेनदेन किया गया। उक्त सम्बन्ध में भगवानपुर पुलिस द्वारा सम्बन्धित खातों को फ्रिज कर जांच करने के साथ ही प्रकाश मे आए अन्य अभियुक्त की तलाश के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

पुलिस टीम
1- SO भगवानपुर पी0डी0 भट्ट
2- SI शैलेन्द्र ममगाई
3- का0 अकबर, 4- का0 अमर
5- का0 सुधीर कुमार, 6- का0चालक लाल सिंह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *