कोविड वॉरियर्स के बीच होने वाली खेल प्रतियोगिता का शेड्यूल तय, इन तिथियों पर होंगे खेल




नवीन चौहान
कोविड वॉरियर्स के बीच कोविड विनर हेतु वाकाथान एवं खेल प्रतियोगिता की तिथि और शेड्यूल तय हो गया हैं। 10 जनवरी को वाकाथान प्रतियोगिता- 35 वर्ष से ऊपर के लिए 200 मीटर पैदल चाल पुरूष व महिला वर्ग एवं एक किमी पैदल चाल 35 वर्ष से कम आयु के युवाओं के लिए आयोजित की जाएगी। 11 जनवरी को म्यूजिकल चेयर रेस महिला व पुरूष तथा लंबी कूद 35 वर्ष से कम युवाओं के लिए, 12 जनवरी को महिला व पुरूषों के लिए डाट बोर्ड गेम, 13 जनवरी को महिला व पुरूष वर्ग के लिए पिंग-पोंग (स्पून बाॅल) रेस, 14 को महिला व पुरूष वर्ग के लिये सूई धागा रेस, 15 जनवरी को महिला व पुरूष वर्ग के लिए ट्राय एंगल मेकिंग प्रतियोगिता तथा 16 जनवरी को महिला व पुरूष वर्ग के लिए रूमाल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 10 से 16 जनवरी तक होने वाली कोविड वारियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान एवं खेल प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की तैयारियां शुरू करा दी है। उन्होंने इस संबंध में क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार डोभाल को प्रचार प्रसार करने को निर्देश दिए। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं जिला खेल कार्यालय स्पोट्र्स स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित की जाएंगी।
जिलाधिकारी ने क्रीड़ा अधिकारी से पूछा कि कोविड वारियर से कोविड विनर के प्रोत्साहन के लिये आपने क्या व्यवस्था की है। इस पर क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र सहित आकर्षक पुरस्कार देने की व्यवस्था की जा रही है।​ जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोविड वारियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान एवं खेल प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि दो चैराहों पर बैनर लगाये गए हैं, इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैनर मात्र से काम चलने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस प्रतियोगिता की डिजायन तैयार कर उसका विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करें, क्योंकि कोविड विनर की संख्या लगभग 12 हजार से ऊपर है, इसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी वरूण वेलवाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *