हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने लिया मुख्यमंत्री का चार्ज, साढ़े चार घंटे का होगा कार्यकाल




जोगेंद्र मावी
उत्तराखंड की मुख्यमंत्री का चार्ज हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने संभाल लिया है। प्रोटोकाल मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने उनका गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने सचिवालय में पहुंचकर विभागों की समीक्षा शुरू कर दी है। सृष्टि शाम साढ़े चार बजे तक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगी। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत भी वहीं मौजूद रहेंगे। बालिका प्रोत्साहन करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह निर्णय लिया है।
रविवार को हरिद्वार के दौलतपुर गांव निवासी और बीएसएम पीजी काॅलेज की बीएससी की छात्रा सृष्टि गोस्वामी को एक दिन की मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने सचिवालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। उनकी बैठक कराने के लिए शासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सचिवालय पहुंचने पर प्रोटोकल मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। सृष्टि गोस्वामी विधानसभा भवन में दोपहर 12 से तीन बजे तक समीक्षा बैठक करेंगी। दोपहर बाद तीन बजे बालिका निकेतन का निरीक्षण करेंगी। यहीं बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन होगा। शाम साढ़े चार बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगी।
इस दौरान विभागों सचिव, पुलिस महानिदेशक, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता, पर्यटन विकास परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उरेड़ा के निदेशक, ऊर्जा, पार्क, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के महानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, राजधानी सामान्य प्रशासन के सचिव, ग्राम्य विकास विभाग के निदेशक, देहरादून के जिलाधिकारी, उद्योग निदेशालय महानिदेशक आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *