भाजपा विधायकों के दबाव में एसओ पर गिरी गाज




गगन नामदेव
संघ प्रचारक भूपेंद्र के समर्थन में भाजपा के तीन विधायकों के हंगामे के बाद एसओ विकास भारद्वाज पर गाज गिर गई है। एसओ समेत दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया गया है। भाजपा विधायकों ने एसओ को ​हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। देर रात्रि एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने एसओ समेत दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि इस कार्रवाई से विधायक पूरी तरह से संतुष्ट नही है।
मंगलवार की देर रात संघ के नगर प्रचारक भूपेंद्र की कार की चपेट में आने के बाद दो युवकों से मारपीट प्रकरण में पुलिस भाजपा के निशाने पर आ गई। इस प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली निष्पक्ष नही बताई गई। भाजपा विधायकों का आरोप था कि नगर प्रचारक भूपेंद्र के साथ मारपीट हुई। उसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने उन्ही के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस बात को लेकर भाजपा और संघ कार्यकर्ता बेहद आक्रोषित थे। ग्रामीण विधायक यतीश्वरानंद ने तो कनखल थाने की पूरी पुलिस फोर्स को ही बदलने की मांग उठाई। लेकिन बाद में एसओ को हटाने को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने इस प्रकरण में एसओ को हटाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *