नई लहर का संकेत और कितनी होगी गंभीर, कैसे समझे




नवीन चौहान.
देश में कोरोना की चौथी लहर कब आएगी और यह कितनी खतरनाक होगी इस कैसे पता लगाया जाए। डॉक्टरों का कहना है कि महामारी की नई लहर को जानने के लिए महामारी विज्ञान व गणितीय मॉडल दोनों के स्तर पर कई अहम ट्रेंड को समझना जरूरी है।

डॉ के मुताबिक जब भी संक्रमण दर और दैनिक मामलों में बढ़ोतरी लगातार दो सप्ताह तक होती है तो वह एक नई लहर का संकेत होता है। दो सप्ताह या 15 दिन की इस स्थिति को जब गणितीय मॉडल के साथ ग्राफ के रूप में देखते हैं तो नई लहर भी नजर आने लगती है।

महामारी की लहर गंभीर होगी या हल्की इस पर नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महामारी विशेषज्ञ के मुताबिक किसी भी लहर का असर स्थानीय अस्पतालों की स्थिति से पता चलता है।

विशेषज्ञ के अनुसार अभी जो ट्रेंड दिख रहा है उसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि नई लहर का असर ओमिक्रॉन की भांति हल्का और कम प्रभावी हो सकता है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि लोग लापरवाही करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *