पेनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हुआ सरकारी स्कूल में जीणोद्वार कार्य




नवीन चौहान.
राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम जनपद हरिद्वार परियोजना के अंतर्गत पेनासोनिक लाइफ सोलुसशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, हरिद्वार ने दो राजकीय प्राथमिक स्कूल को अगले 3 वर्ष हेतु गोद लिया है, जिसमें राजकीय प्राथमिक स्कूल सा0 19 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ब्रह्मपुरी, सलेमपुर माजरी हैं।

आज प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, एवम जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक एवम माध्यमिक)जनपद हरिद्वार विद्या शंकर चतुर्वेदी जी के करकमलों द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ब्रह्मपुरी, सलेमपुर माजरी, ब्लॉक बहदराबाद, जनपद हरिद्वार का जीणोद्धार एवम सौन्दर्यकरण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया गया।

पेनासोनिक लाइफ सोलुसशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, हरिद्वार ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जनपद हरिद्वार के साथ सिंतबर माह में एम0ओ0यू0 साइन किया, जिसमे भवन का जीणोद्धार प्लास्टर फर्श, टाइल्स दरवाजे, खिड़कियां आदि, पुताई रंगाई, कलर कोड, वाल पेंटिंग, प्रत्येक कक्षा में सी0सी0टी0वी0 कैमरा, ग्रीन/ व्हाइट बोर्ड, शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर/प्योरिफायर, स्मार्ट क्लास के लिए स्मार्ट टी0वी0, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर और स्क्रीन, बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालय, किचन गार्डन, पुस्तकालय, बाला की संकल्पना का चित्रण, चारदीवारी, इंटरनेट की सुविधा सहित 22 बिंदुओं पर कार्य करने की सहमति बनी।

पेनासोनिक लाइफ सोलुसशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, हरिद्वार से सी0एस0आर0 हेड प्रवीण डेविड ने बताया कि इस स्कूल में 3 नये कमरे, शौचालय का निर्माण एवम बच्चों के लिए खाना खाने के लिए उपयुक्त जगह पर शेड लगायी जाएगी। कार्यदायी संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि पेनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने मिलकर इससे पूर्व 6 स्कूलों का परियोजना के अंतर्गत कायाकल्प किया हैं, जिसमे कन्या जूनियर हाई स्कूल, औरंगाबाद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जमालपुर खुर्द,राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गोविन्दगढ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सा0 28, देवपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सा0 16, कनखल, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, टीबीडी, हरिद्वार सम्मिलित हैं और अब वर्तमान मे दो राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों को गोद ले चुके हैं।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ब्रह्मपुरी, सलेमपुर माजरी, ब्लॉक बहदराबाद, जनपद हरिद्वार की प्रधानाचार्या अनामिका श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद प्रेषित कर हर संभव सहयोग देने की बात की। कार्यक्रम के दौरान पेनासोनिक से अजित राम, कमल शर्मा, सहायक शिक्षक लता चौहान, चरण सिंह, ममता, शशि और स्मार्ट सिविल कंस्ट्रो से पॉपिंदर चौहान उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *