हरियाणा में जीत कर आए रक्षित और शुभम का किया गया सम्मान




मेरठ।
सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप 2022—23 का आयोजन 7 जनवरी से 11 जनवरी सोनीपत हरियाणा में हुआ। इस प्रतियोगिता में मेरठ जिले की चौधरी राजपाल सिंह स्पोर्ट एकेडमी के खिलाड़ी रक्षित सिवाच ने अंडर 14 ओपन किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रक्षित सिवाच भराला गांव स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र है। इसी प्रतियोगिता में शुभम शर्मा जो एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल भराला के छात्र है उन्होंने अंडर 11 में 30 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कियां

मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों व एकेडमी के चेयरमैन का गांव में आगमन पर ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सभी ने उनको भविष्य में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।

स्वागत करने वालों में उपस्थित रहे पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनिंदर विहान भराला ने राजपाल सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी पूर्व फौजी और मेडल लेकर लौटे दोनों खिलाड़ी रक्षित सिवाच शुभम शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान इकलौता ग्राम प्रधान जॉन धनकड़, एडवोकेट भूपेंद्र चौधरी, कृष्ण पाल सिंह, राजपाल शर्मा, मनीष सिवाच, शुभम शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुशील शर्मा, मोनू धनखड़, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *