प्रदर्शनी के माध्यम से होगा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार: सीडीओ




  • 4 वर्षों में लगभग 425000 युवाओं को सरकारी नौकरी तथा आत्मनिर्भर यूपी कार्यक्रम से 1 करोड 25 लाख लोगों को रोजगार

मेरठ।

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनहित कल्याणकारी योजनाएं कार्यक्रम पर योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका सीधा लाभ आमजन तक पहुंच रहा है इसी क्रम में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन आज मुख्य विकास अधिकारी शशांक चैधरी द्वारा किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी होगी जिससे वह योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सरकार के निर्देश है। उन्होंने आमजन से इस प्रदर्शनी का लाभ लेने के लिए आवाहन किया। प्रदर्शनी आगामी 16 सितंबर 2021 तक रहेगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदर्शनी की स्थापना कराई गई हैं।

जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला ने बताया कि प्रदेश सरकार की कुछ उपलब्धियों में 36 हजार करोड़ से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण मोचन, देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट एवं टीकाकरण, 16 जनपदों में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1,52,000 से अधिक कन्याओं का विवाह, गोपालन पर पशुपालकों को धनराशि देने वाला प्रथम राज्य, प्रयागराज में दिव्य एवं भव्य कुंभ का आयोजन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार।

इसके अलावा 1 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई एवं अन्नप्राशन का आयोजन, वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत 30 करोड़ पौधारोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया, देश में सर्वाधिक दो करोड़ 61 लाख शौचालय का निर्माण जिससे 10 करोड़ लोग लाभान्वित, 4 वर्षों में लगभग 4,25,000 युवाओं को सरकारी नौकरी तथा आत्मनिर्भर यूपी कार्यक्रम से 1 करोड 25 लाख लोगों को रोजगार, कोरोना काल में वर्चुअल क्लास से शिक्षा की व्यवस्था, कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रदेश के सभी मजरे हुए रोशन, 7500 करोड़ रुपए से 1535 मेगा वाट के सौर ऊर्जा प्रस्ताव स्वीकृत आदि हैं।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सुनील भड़ाना, उप प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अनिल दत्त शर्मा, अध्यापक विपिन भारद्वाज सहित छात्र-छात्राएं व आमजन उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *