डीएम सी रविशंकर की तैयारी, 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बच्चे रहेंगे सुरक्षित




नवीन चौहान
डीएम सी रविशंकर ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाकर रखने की पूरी तैयारी की है। बच्चों को परीक्षा केंद्रों पर निश्चित दूरी पर बैठाया जायेगा। जिसके चलते परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। नकल पकड़ने वाले उड़न दस्ते की टीम के सदस्यों की संख्या में भी बढोत्तरी की जा रही है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय रोशनाबाद में हरिद्वार जनपद में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि 44 हजार 12 बच्चे हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें 23934 हाईस्कूल में संस्थागत व 618 प्राइवेट तथा 12वीं कक्षा के 18478 व प्राइवेट 982 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इन परीक्षाओं के लिए 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 88 मिश्रित परीक्षा केंद्र व 18 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल की परीक्षा होगी। 20 परीक्षा केंद्र संवेदनशील, 9 अतिसंवेदनशील है। छह ब्लाक के परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए छह फ्लाइंट स्कावयड और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक टीम तैनात रहेगी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि आगामी महीने में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध रहेंगे। कोविड गाइड लाइन का अक्षरश: पालन कराया जायेगा। बैठक के दौरान एसडीएम हरिद्वार गो​पाल सिंह चौहान, एसडीएम लक्सर पूरण सिंह राणा,एसडीएम भगवानपुर संतोष कुमार पांडेय व स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *