डिवाइन लाइट स्कूल की NSS ईकाई ने 7 दिन गांवों में चलाया जागरूकता अभियान




नवीन चौहान.
डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर की एनएसएस ईकाई के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दिया। इस दौरान गांवों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया और युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों ने गंगाघाट पर जाकर स्वच्छता अभियान भी चलाया।

प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार
स्वयंसेवकों द्वारा इस विशेष शिविर के दौरान गाॅंव में जाकर स्वच्छता, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया गया। ​शिविर के दौरान गंगा घाट पर जाकर गंगा की स्वच्छता के लिए स्पर्श गंगा अभियान चलाया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर के विभिन्न दिनों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि तथा अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त अविश्वसनीय उपहार पेड़, पौधे, पानी पहाड़, विभिन्न प्राकृतिक संसाधन जो हमें जीवित रहने में मदद करते हैं। इन सब की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं।

निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी ने अपने संबोधन में कही ये बात
शिविर के समापन में विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनएसएस छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बौद्धिक विकास के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों से जोड़ता है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास किया जाता है तथा उनको राष्ट्रसेवा व सहभागिता के लिए प्रेरणा दी जाती है।

सात दिनों तक चला एनएसएस शिविर
डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी आयोजक कार्यक्रम अधिकारी इंद्रदेई बिष्ट तथा सहायक अध्यापिका कविता नेगी थी। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली तथा अपनी ग्रामीण संस्कृति को दर्शाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह, पूर्व एनएसएस समन्वयक उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी बहादराबाद डॉ. रतनलाल कौशिक, डिवाइन लाइट स्कूल के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी, ग्राम प्रधान जट बहादरपुर, बीडीसी सदस्य, तथा जूनियर हाई स्कूल जट बहादरपुर की प्रधानाचार्या चांदनी सैनी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में सहयोगी युवराज जोशी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। एनएसएस कैंप कमांडर राघव बंसल, सुनीता शर्मा तथा स्वयंसेवक अभय विश्नोई, अभिराम, नमन, ज्योति, गुनगुन, अनमोल आदि सभी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *