कुभ—2021 के कार्यों के टेंडर प्रक्रिया देने में अनियमितता का मामला पहुंचा हरिद्वार, ये है मामला




नवीन चौहान
कुंभ—2021 के तहत दिए जा रहे कार्यों की टेंडर प्रक्रिया का मामला पीएमओ पहुंच गया है। एक व्यक्ति ने शिकायत करते हुए उत्तराखंड की फर्म के अलावा दिल्ली की फर्म को टेंडर देने की प्रक्रिया करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने पीएमओ कार्यालय में शिकायत करते हुए जांच कर टेंडर को निरस्त करने की गुहार लगाई है।
शिकायत के अनुसार कुंभ मेला—2021 के स्वास्थ्य मेलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से दिए गए कार्यों के टेंडर प्रक्रिया के अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की गई है। शिकायत के माध्यम से बताया है कि कुंभ मेला स्वाथ्य विभाग ने करीब 14 करोड़ रुपये का कार्य आउटसोर्सिंग से कराने के लिए निविदा की गई थी। जिसका कार्य दिल्ली की फर्म ओरियन सिक्यूरिटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली को दिया जा रहा है। फर्म को ईएमडी एवं टेंडर फीस में पूर्ण रूप से छूट का प्रावधान शासन के शासनादेश के विरोध है। शासनादेश के अनुसार केवल उत्तराखंड की फर्म हो एवं उत्तराखंड में पंजीकृत फर्म को ही काम दिए जाने का प्रावधान है। उक्त फर्म न तो पंजीकृत है और न ही उत्तराखंड प्रदेश की है। ऐसे में निविदा में भ्रष्टाचार होने की आशंका हो गई है। इसके बाद फिर से कुंभ मेला हरिद्वार के अंतर्गत आउस सोर्सिंग का कार्य नगर हरिद्वार नगर निगम द्वारा निकाला गया है। उसमें कुंभ मेला के कार्यों को चार भागों में बांटा गया है। स्वास्थ्य विभाग में केवल एक ही फर्म को टेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने उक्त निविदा प्र​क्रिया की जांच कराकर निरस्त करने की गुहार लगाई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *