हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जमीन चिंहीकरण पर बोले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज के बाद हरिद्वार में एयरपोर्ट भाजपा सरकार की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। जब हरिद्वार के कारोबार में चार चांद लगेंगे। देश—विदेश के सैलानियों का हरिद्वार आगमन होगा। पर्यटन कारोबार चमक उठेगा। हालांकि एयरपोर्ट बनने में कुछ वक्त जरूर लगेगा। फिलहाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर जमीन की तलाश शुरू हो गई है।


प्रेम नगर आश्रम में केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर व तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने को लेकर सरकार की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। भूमि के संबंध में जानकारी की गई। केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि एयरपोर्ट बनाने को लेकर एक कमेटी गठित की गई है। जमीन की तलाश की जायेगी। पांच किलोमीटर लंबी और आधा किलोमीटर चौड़ी हवाई पटटी को बनाया जा सके। मेकवर्स, न्यूयार्क, लंदन से सीधे यात्री हरिद्वार पहुंचेंगे। रोजगार और कारोबार बढ़ेगा। योग सीखने व धर्म, आध्यात्म को समझने के लिए लोग यहां पहुंचेंगे। हरिद्वार का वैभव बढ़ेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *