बदमाशों पर इंस्पेक्टर की पैनी नजर और जनता के मददगार,छह ​गिरफ्तार





आयुष चौहान
उत्तराखंड पुलिस के काबिल इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह की बदमाशों पर पैनी नजर हमेशा बनी रहती है। वही जनता के बीच उनकी लोकप्रियता भी सर्वाधिक है। वह जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहते है। उनके कुशल नेतृत्व में गंगनहर पुलिस के जाल में 06 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। वही गंगनहर व कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से चोरी किए गए तमाम गहनों को बरामद किया गया है।
एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल व सीओ रुड़की विवेक कुमार
ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता के दौरान आरोपी बदमाशों की करतूत का खुलासा किया है। बताया कि 26 सितंबर 2021 को ईद गाह चौक थाना गंगनहर क्षेत्र में थ्री व्हीलर से बाजार जाते समय अज्ञात बदमाशों ने महिला के बैग से टप्पेबाजी किए जाने के सम्बन्ध मे थाना गंगनहर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ​कराया। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशों पर एसपी ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल व सीओ रुड़की विवेक कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व मे 04 पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास की गलियों में घूम कर टप्पेबाजों के हुलिये व काम करने के तरीकों की जानकारी इकट्ठा की गयी। संकलित सूचनाओं के आधार पर टीम ने मुखबिरों की मदद से दिनांक 29/09/2021 को रेलवे स्टेशन गंगनहर के पास से 06 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार टप्पेबाजों से सख्ती से पूछताछ करने
पर प्रकाश में आया कि इनके द्वारा मुज्जफरनगर, मेरठ व हरिद्वार में कई स्थानों पर टप्पेबाजी की घटनाये की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कोतवाली गंगनहर में पंजीकृत मुकदमे व कोतवाली नगर हरिद्वार बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त इकलाख अहमद उर्फ लाखा निवासी खेडी खुर्द लक्सर वर्ष 2017 में कोतवाली नगर हरिद्वार से टप्पेबाजी में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. मुज्जमिल निवासी खेडी खुर्द लक्सर
  2. रिजवान निवासी खडन्जा कुतुबपुर लक्सर
  3. आस मोहम्मद निवासी खेडी खुर्द लक्सर
  4. इकलाख अहमद उर्फ लाखा निवासी खेडी खुर्द लक्सर
  5. पंकज निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर उ०प्र०
  6. अमरेज निवासी खेडी कुतुबपुर लक्सर ।

पुलिस टीम का विवरण-
1- SI सन्तोष पेथवाल
2- SI समीप पाण्डे
3- का0 हसन जैदी
4- का0 हरि सिह

बरामद माल का विवरण

  1. मंगल सूत्र -01 (पीली धातु)
  2. अंगूठियां 02 (पीली धातु)
  3. झुमके 01 जोडे (पीली धातु)
  4. नोजपिन -02 जोडे (पीली धातु)
  5. पैजब 04 जोड़े (सफेद धातु)
  6. अंगूठियां -02 (सफेद धातु)

कोतवाली हरिद्वार में दर्ज अभियोग से सम्बन्धित बरामद माल का विवरण

  1. पैजब 02 जोडे (सफेद धातु)
  2. बिछुए- 04 जोडे (सफेद धातु)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *