हाथरस: मथुरा टोल प्लाजा पर पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार




हाथरस: मथुरा टोल प्लाजा पर पीएफआई के चार सदस्य गिरफ्तार

हाथरस। यूपी के मथुरा जिले से पुलिस ने सोमवार रात चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को भड़काउ सामग्री मिली है। गिरफ्तार आरोपी चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगी कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों के पास हाथरस कांड मामले से जुड़ा भड़काऊ साहित्य मिला है। ये सभी दिल्ली से हाथरस जा रहे थे।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक चरमपंथी इस्लामिक संगठन है। यह संगठन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली में हुए दंगों में भी शामिल था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों के दिल्ली से हाथरस आने की जानकारी मिली थी। इस इनपुट पर इंटेलीजेंस एजेंसियों और हाथरस से लगे सभी इलाकों में अलर्ट कर दिया गया था। सोमवार रात करीब 11 बजे मथुरा में टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में 4 लोगों से जब पूछताछ की गई तो इनकी हरकत संदिग्ध लगीं। पूछताछ में पता चला कि ये PFI और CFI से जुड़े हैं। पुलिस इन लोगों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *