​फैशन शो के माध्यम से देंगे गंगा स्वच्छता का संदेश, रविवार को होगा आयोजित




सोनी चौहान
पी दीक्षित मैनेजमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस ने गंगा की अविरलता और स्वच्छता को लेकर एक फैशन शो का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम 16 फरवरी को गोविंद गार्डन दिल्ली बाईपास रोड पर आयोजित किया जायेगा। जिसके माध्यम से पूरे देश में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। शो की तैयारी धूमधाम से की जा रही है।
प्रोडक्शन हाउस के सीईओ प्रणय दीक्षित ने आज अवधूत मंडल के पास एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली बार फैशन शो के जरिए कोई प्रोडक्शन हाउस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता और पर्यावरण शुद्धता को लेकर पूरे देश में एक विस्तृत संदेश देने जा रहा है। उसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं उन्होंने बताया कि रविवार 16 फरवरी की दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल रॉयल वृंदावन होटल में गणेश वंदना और बिरजू महाराज की शिष्या इला पंत की शिव को समर्पित सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम के पहले सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। इस सत्र में मिस्टर मिस एंड मिसेज स्टार फेम इंडिया 2020 का आयोजन किया जाएगा।


प्रणय दीक्षित ने बताया कि इस फैशन शो में देश की जानी मानी अंतरराष्ट्रीय मॉडल और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे विशिष्ट हस्ती के रुप में भाग ले रही हैं। सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे भारत की विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करनेे वाली विभूतियों को लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्रदान करेंगी। जिनमें उत्तराखंड की कई हस्तियां भी शामिल है।
इंडिया डीसी ब्रांड एम्बेसडर 2019 नागपुर महाराष्ट्र की पायल साहू ने बताया कि 16 फरवरी की शाम 6 बजे मुख्य सत्र में गणेश वंदना और कत्थक नृत्यांगना इला पंत गंगा जी को समर्पित क्लासिकल डांस की प्रस्तुति करेंगे और गंगा की अविरल धारा निर्मलता स्वच्छता तथा पर्यावरण की सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए मॉडल गर्ल्स द्वारा विशेष फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मंच पर गंगा जल की तरंगे फैशन शो के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी और गंगा को अविरल निर्मल बनाने का प्रधानमंत्री का ड्रीमप्रोजेक्ट का मंचन फैशन शो के जरिए अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा पायल साहू ने कहां की गंगा हमारी जीवन रेखा है और गंगा को मां का दर्जा प्राप्त है इसलिए गंगा की स्वच्छता बेहद जरूरी है और यह शो भारतीय संस्कृति को समर्पित है।


फैशन शो ग्रूमर रोली वर्मा ने बताया कि भारत को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भी विकसित देशों की श्रेणी मेंं रखते हैं और बहुत तेजी केेेे साथ भारतीय संस्कृति को लेकर मॉडलिंग के क्षेत्र में बड़ी धूम मची है और भारतीय संस्कृति फैशन का पर्याय बन गई है उन्होंने कहा कि फैैशन को लेकर कुछ लोगों की अवधारणा गलत है मैंने कहा कि हम फैशन के जरिए गरीब लड़केेे और लड़कियों के टैलेंट को उभारनेे का कार्य कर रहेे हैं और महिला सशक्तिकरण में फैशन शो अहम भूमिका निभा रहा है।
शो डायरेक्टर सूफी साबरी, डिजाइनर विशाल त्यागी, किड्स डायरेक्टर एवं डिजाइनर सलिल कपूर मॉडल एक्टर रोहान शर्मा आदि शामिल थे। जूरी बोर्ड मेंबर पायल साहू, डॉ राधिका नागरथ, जया हांडा, नलिनी त्रिखेजा, अनुराग पवार होंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *