अवैध रूप से हरिद्वार में आने का प्रयास कर रहे हरियाणा के चार युवक गिरफ्तार




नवीन चौहान.
कांवड मेला में अनाधिकृत रुप से प्रवेश करने के प्रयास में हरियाणा के चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। भगवानपुर पुलिस के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए वर्तमान में कावंड मेला प्रतिबन्ध किया गया है। इसी के चलते जनपद की सीमाओं पर चेकिंग की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 04 व्यक्ति को मण्डावर चैक पोस्ट पर रोका गया। उनसे कोविड निगेटिव रिपोर्ट मांगी गई तो वह दिखा नहीं सके। तब इन्हें वापस जाने के लिए कहा गया। परन्तु ये सभी अपनी कार से बडकलां गांव से उत्तर प्रदेश की चौकी के सामने से हरिद्वार प्रयास करने लगे। जिसके बाद उनहें हसनपुर मदनपुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। कार में बैठे चार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा अन्तर्गत धारा 188 भादवि व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधीकृत पंजीकृत कर उक्त वाहन को धारा एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम दीपक कुमार पुत्र श्याम लाल नि0 बीर सूजरा थाना भवेन जिला कुरूक्षेत्र उम्र 22 वर्ष, विशाल कुमार पुत्र राकेश उम्र 20 वर्ष नि0 बीर सूजरा थाना भवेन जिला कुरूक्षेत्र, रजत सैनी पुत्र ऋषिपाल उम्र 20 वर्ष नि0 बीर सूजरा थाना भवेन जिला कुरूक्षेत्र, मनोज उर्फ प्रवीन पुत्र महेन्द्र कुमार उम्र 21 वर्ष नि0 बीर सूजरा थाना भवेन जिला कुरूक्षेत्र है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *