भरभरा कर ​चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका




नवीन चौहान.
सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत सोमवार को अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस इमारत के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जतायी गई है। मलबे में से एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया है। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य जारी है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना दिल्ली में मलकागंज के पास सब्जी मंडी घंटाघर स्थित रॉबिन सिनेमा के सामने हुई है। घटना को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, जिला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नजर बनाए हूं।

जो इमारत गिरी है वह 70 साल पुरानी थी। इसे निगम ने पहले ही जर्जर घोषित किया हुआ है, इसलिए बिल्डिंग रिहायशी नहीं थी। हालांकि सबसे नीचले तले पर एक हलवाई की दुकान थी। जब इमारत गिरी तो उसके बगल से एक परिवार गुजर रहा था, जिसमें दो बच्चे और पति-पत्नी थे। वो भी इसके नीचे आ गए। फिलहाल इनमें से केवल एक को बाहर निकाला गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *