पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किया सम्मान, युवा ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान





नवीन चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने वाले मनप्रीत सिंह को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देवभूमि के युवाओं ने विश्व पटल पर ख्याति अर्जित की है। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। युवाओं को प्रेरणा लेकर लक्ष्य का हासिल करना चाहिए।
उत्तराखंड के डोईवाला शेरगढ़ ​निवासी मनप्रीत सिंह
ने पावर लिफ्टिंग नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। बुधवार को मनप्रीत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुंचे। जहां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनप्रीत सिंह को मेडल अर्जित करने पर शुभकामनाएं और बधाई दी।I उन्होंने कहा कि यह मेडल उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है। युवाओं को अपनी शारीरिक और मानसिक शक्ति का प्रयोग जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में उपयोग करना चाहिए। बताते चले कि मनप्रीत सिंह ने स्ट्रांगमैन इंडिया 2021 का टाइटल भी जीता। इसके लिए भी पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग नेशनल प्रतियोगिता में डोईवाला शेरगढ़ निवासी मनप्रीत सिंह ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है।Iपूर्व सीएम से मुलाकात करने के दौरान उनके पिता सरदार देवेंद्र सिंह और डोईवाला शेरगढ़ के अन्य लोग भी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *