डीएवी विश्वविद्यालय जालन्धर का शिक्षा मेला, स्टूडेंटस के सवालों का किया समाधान




नवीन चौहान.
डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, हरिद्वार में आयोजित डीएवी विश्वविद्यालय जालन्धर पंजाब द्वारा शिक्षा मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से छात्रों को अपनी आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कैरियर को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब विशेषज्ञों ने देकर स्टूडेंटस की शंकाओं को दूर किया।

इस शिक्षा मेले में डीएवी संस्था एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी वर्ग एवं प्रवक्ताओं ने छात्रों एवं अभिभावकों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी.टैक/एम.टैक एवं अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों जैसे कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान, बी.एस.सी., एम.एस.सी., जर्नलिज्म एवं माॅस कम्यूनिकेशन, बी.ए.एल.एल.बी., बी.पी.एड. इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।

शिक्षा मेले में हरिद्वार के अतिरिक्त देहरादून एवं कोटद्वार से भी अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी रूचि के विषय से संबंधित प्रवेश हेतु जानकारी प्राप्त की।

डीएवी विश्वविद्यालय, जालन्धर से आए अधिकारी तपन कुमार एवं सिद्धार्थ शर्मा ने विद्यार्थियों को सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई। बच्चे इस अवसर पर उत्साहित दिखाई दिए।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने तपन कुमार एवं सिद्धार्थ शर्मा को विश्वविद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

उन्होनें वहाँ उपस्थित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी विद्यार्थियों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। दिनांक 3.8.2021 एवं 4.8.2021 को यह कार्यक्रम डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *