निशंक बोल,सस्ती लोकप्रियता जुटाने के लिए झूठी शिकायत, सुने वीडियो




नवीन चौहान
नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़े रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को बड़ी राहत दी है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ ने नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद निशंक को बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता जुटाने के लिए कुछ लोग इस तरह के काम करते है। ऐसे लोगों को कड़ी फटकार लगनी चाहिए ताकि ये माननीय न्यायालय का वक्त खराब ना करें

विदित हो कि देहरादून निवासी मनीष वर्मा ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर डॉ. निशंक के नामांकन को चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि डॉ. निशंक ने नामांकन पत्र में दिए हलफनामे में कई तथ्य छिपाए हैं। डॉ. निशंक ने अपनी बेटी श्रेयशी निशंक और विदुषी के बैंक खातों का उल्लेख नहीं किया है। मुुख्यमंत्री आवास के बकाया भुगतान का भी उन्होंने उल्लेख नहीं किया है। सांसद आवास का नोड्यूज प्रमाण पत्र भी नहीं लगाया है। इसके स्थान पर डॉ. निशंक ने प्रोविजनल प्रमाण पत्र लगाया है। डॉ. निशंक ने रिटर्निंग अफसर को दिए जवाब में कहा है कि श्रेयशी आत्मनिर्भर है। वहीं सांसद आवास के बारे में कहा है कि वह अब भी सांसद हैं। रिटर्निंग अफसर ने निशंक के जवाब से संतुष्ट होने के बाद आपत्ति निरस्त कर दी, जिसके बाद मनीष वर्मा ने आपत्ति निरस्त करने के आदेश को चुनौती देते हुए नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मनीष वर्मा की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ ने नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका को निरस्त कर दिया। याचिका के निरस्त हो जाने से निशंक और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने इसे बड़ी राहत बताया है। याचिका निरस्त होने पर हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। माननीय कोर्ट का निर्णय सर आंखों पर है। कोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। कहा कि जिस प्रकार कोर्ट ने सत्य के पक्ष में अपना फैसला दिया है उसी प्रकार हरिद्वार की जनता भी उनको सेवा का एक बार और मौका देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः गौरवशाली भारत का प्रधानमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट का वक्त खराब करने वाले लोगों के खिलाफ दंडनीय कार्यवाही की जानी चाहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *