जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना वैक्सीनेशन के बाद पॉजीटिव केस पर बोला रखो सावधानी, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर हरिद्वार की जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाकर रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है। हरिद्वार की जनता को लगातार मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सेनेटाइज करने की लगातार अपील कर रहे है। कुंभ पर्व की तमाम व्यवस्ताओं के बाबजूद कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को पूरी तर​ह से सफल बनाया गया है। आरटीपीसीआर जांच लगातार कराई जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों को चिंहित किया जा रहा है। संक्रमण फैलने से रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए है।


जिलाधिकारी सी रविशंकर ने न्यूज127 से बात करते हुए बताया कि आज से 50 हजार की संख्या में प्रतिदिन आरटीपीसीआर जांच कराने की योजना बनाई है। कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाए। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। कुंभ आईसोलेशन की मानीटरिंग की जा रही है। कोविड हेल्प लाइन शुरू की गई है। पूरा प्रयास रहेगा कि कुंभ मेले के बाद हरिद्वार जनपद कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रहे। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि वैक्सीनेशन लेने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना ही बेहतर बचाव है। एम्यूनिटी आने का जो रिसाइकिल है वह 45 दिन बाद आता है। वैक्सीनेशन लेने के बाद पॉजीटिव केस आने की जांच कराई जायेगी। क्या कारण रहे। उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग किया जा नही। कुंभ पर्व एक चुनौतीपूर्ण है। जिला प्रशासन और मेला प्रशासन जनता को सुरक्षित बखकर रखने की कोशिश में जुटा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *