कंपनियों के उत्पीड़न के विरोध में एकजुट दिखी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन




नवीन चौहान.
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के द्वारा प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक गुरु नानक एकेडमी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली ने और संचालन प्रदेश महामंत्री नितिन शर्मा द्वारा किया गया।

बैठक में कंपनियों के द्वारा की जा रही मनमानी का विरोध किया गया। सभी डिस्ट्रीब्यूटर को विश्वास दिलाया गया किसी भी प्रकार से कंपनियों के द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पदाधिकारियों ने कहा कि आज हमारी प्रांतीय संस्था राष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के साथ जुड़ गई है। इस दौरान बैठक में जीएसटी द्वारा हो रही परेशानियों को भी विभाग के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया।

प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री नितिन शर्मा ने गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों की भी घोषणा की। प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, गढ़वाल मंडल प्रभारी कमलजीत शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी सुशील गुलाटी, संगठन मंत्री दिनेश अरेन, मंत्री अनिल कुमार भोला, एग्जीक्यूटिव मेंबर सुनील अरोड़ा, रमन नारंग, अनुज शर्मा, मानवेंद्र साजवान, मनोज अरोड़ा, संजीव आहूजा, अनुज जैन, संदीप वैष्णो, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुरेश सूरी, संजीव अग्रवाल, सुरेंद्र सपरा आदि पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

बैठक में ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार, हल्द्वानी, मंगलौर, टिहरी, विकासनगर, काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर आदि विभिन्न शहरों की एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोली के द्वारा हरिद्वार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा के द्वारा बैठक के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *