विजय सक्सेना.
महिला पुलिस कार्मिकों की इम्यूनिटी बढ़ाने व स्वास्थ्य सुधार के लिए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने डाबर च्यवनप्राश के डिब्बे वितरित किेये।
मंगलवार को एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा पुलिस वेलफेयर हेतु जनपद में ड्यूटीरत महिला पुलिस कार्मिकों आरक्षी से निरीक्षक स्तर तक के लिए स्वास्थ्य सुधार व इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु 600 च्यवनप्राश के डब्बे वितरित किये।
ये च्यवनप्राश सीएसआर स्कीम के तहत डाबर कंपनी सिडकुल रूद्रपुर के सहयोग से 600 च्यवनप्राश के डिब्बे प्राप्त कर वितरित किए गए। एसएसपी ने इस कार्य के लिए डाबर कंपनी का भी आभार व्यक्त किया।