हरिद्वार में मुंह उठाकर घूम रहा कोरोना और लोगों ने मास्क छोड़ा





नवीन चौहान
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण मुंह उठाकर दाये— बाये घूम रहा है। लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जबकि कोरोना से बचाने के लिए लोग मास्क तक लगाने को तैयार नही है। स्थिति यह है कि हरिद्वार में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 23 मार्च के मेडिकल बुलेटिन में 25 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में कुल 130 लोग कोरोना पॉजीटिव है। जबकि 104 मरीज होम आईसोलशन में भर्ती है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना संक्रमण के हरिद्वार में प्रवेश करते ही हरिद्वार के लोगोंं को सुरक्षित बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए। जनता को मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने और दो गज की दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया। 22 मार्च 2020 को लॉक डाउन के बाद से ही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अथक प्रयास किए। तमाम विषम परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का प्रयास किया। जिसके चलते हालात नियंत्ररण में रहे। लेकिन कोरोना ने अपने जन्मदिन पर अर्थात ठीक एक साल बाद 22 मार्च 2021 के बाद से फिर से फनफनाना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण प्रभावशाली होने लगा और हरिद्वार के लोग लापरवाही बरतने लगे। अगर हरिद्वार की वर्तमान स्थिति की बात करें तो प्रतिदिन आरटीपीसीआर जांच की क्षमता बढ़ा दी गई है। टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया है। ऐसे में सावधानी और सतर्क रहना बहुत जरूरी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *