मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यों के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृति

Pushkar Singh Dhami


नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र बी.एच.ई.एल. रानीपुर में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य हेतु 184.21 लाख, रूड़की विधानसभा के विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु 268.78 लाख, रायपुर विधानसभा के 2 निर्माण कार्यों हेतु ₹130.76 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसके अलावा उन्होंने खटीमा विधानसभा के बिगराबाग कुटरा छिनकी मोटर मार्ग के नव-निर्माण हेतु 139.74 लाख, खटीमा विधानसभा के झनकट-बिरिया-बिछुवा-बिगराबाग-कलापुर-झनकईया-मुडेली-सत्रमील-नानकसागर को उच्चीकृत कर दो लेन में परिवर्तित किये जाने हेतु 255.70 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के विभिन्न 7 निर्माण कार्यों हेतु 446.96 लाख, मसूरी विधानसभा के सहस्त्रधारा-चामासारी मोटर मार्ग का डामरीकरण हेतु 522.06 लाख, विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अन्तर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु 186.54 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधानसभा क्षेत्र रामनगर के अन्तर्गत रामनगर रिंग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौड़ीकरण व पुनः निर्माण कार्य हेतु 282.86 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

यमकेश्वर विधानसभा के काण्डाखड़ीखाल से जुड़ तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 124.31 लाख, झबरेड़ा विधानसभा में NH 73 देहरादून-रूड़की हाइवे से मतलबपुर इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए माधोपुर नन्हेडा तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 247.83 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

झबरेड़ा विधानसभा के 4 निर्माण कार्यों हेतु 284.63 लाख, प्रतापनगर विधानसभा के औणगड्डा से चामसौड़-मुडक्यार्की तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 76.91 लाख, सहसपुर विधानसभा के शिवराजनगर बड़ोवाला में आंतरिक मार्गों के निर्माण हेतु 93.60 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

गदरपुर विधानसभा के अन्तर्गत मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 106.21 लाख, लालकुआं विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न 2 कार्यों हेतु 98.62 लाख, जनपद टिहरी को नगर पंचायत एवं चमियाला को कार्यालय भवन के निर्माण हेतु 1 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने समस्त पंचायतीराज संस्थाओं को वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय त्रैमासिक किश्त हेतु 90,24,84,000 निर्गत किये जाने के साथ ही समस्त स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय त्रैमासिक किस्त हेतु 1,48,23,89,000 की स्वीकृति प्रदान की है।

सीएम ने नन्दा गौरा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की अवशेष देयता एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 की वास्तविक देयता हेतु 60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *