टोक्यो ओलंपिक में चानू ने दिलाया देश को पहला मेडल

Chanu gave the country its first medal in the Tokyo Olympics


नवीन चौहान.
टोक्यो ओलंपिक में महिला खिलाड़ी मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीत दर्ज कर पहला मेडल देश को दिलाया। चानू ने 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है।

इस मेडल को जीतकर वह भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक जीतने पर चानू को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा, इससे अच्छी शुरूआत नहीं हो सकती, भारत उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है, उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।

चानू से इस स्पर्धा में मेडल की उम्मीद थी। उन्होंने देश की इस उम्मीद पर खरा उतर कर दिखाया है। उन्होंने 49 किग्रा कैटेगरी में 87 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजह का भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 202 किलोग्राम भार उठाया।

भारोत्तोलन में भारत की तरफ से यह अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश को कांस्य पदक जिताया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *