आजीविका महोत्सव के आयोजन को लेकर सीडीओ ने की बैठक




योगेश शर्मा.
आजीविका महोत्सव 2022-23 के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये।

मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आजीविका महोत्सव वर्ष 2022-23 के सफल आयोजन के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं मल्ला महल में फ़ैशन शो के आयोजन आदि विषय में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों एवं निजी संस्था के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशित किया गया।

बैठक में ज़िला विकास अधिकारी के. एन. तिवारी, ज़िला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, रीप परियोजना प्रतिनिधि राजेश मठपाल एवं आरबीआई प्रतिनिधि अविनाश एवं ज़िला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता हेतु जैविक व अजैविक कूड़े के सुरक्षित निपटान हेतु विशेष कार्योजना बनाए जाने एवं विशेष अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस बैठक में सहा. परियोजना निदेशक डीआरडीए, ज़िला पंचयात राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी ज़िला पंचयात आदि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *