भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले मुख्य आरोपी को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सुरेश चंद्र निवासी खेतलसण्डा खटीमा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

पुलिस के मुताबिक 18-01/2023 को सुरेश चन्द्र पुत्र निवासी ग्राम खेतलसण्डा थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर ने पुलिस उपाधीक्षक खटीमा को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उसने बताया था कि उसकी मुलाकात मनोज रावत उर्फ बाबी के माध्यम से अजय साहनी से मुलाकात हुई। कुछ दिन की मुलाकात के बाद आरोपी मनोज ने उससे कहा कि वह उनके कुछ रिश्तेदारों की सरकारी नौकरी लगवा सकता है। जिसके बाद उसने नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लोगों से 36 लाख पचास हजार रुपये ले लिए।

आरोप है कि 10 लाख रु मनोज रावत उर्फ बाबी रावत को अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी की मौजूदगी में गौतमी हाईटस होटल काशीपुर में दिये। वहां उन दोनों ने 10 लोगों के विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र दिये, जिस विभाग के नियुक्ति पत्र है जब पीडित लोग नियुक्ति पत्र लेकर सम्बन्धित विभाग में नियुक्ति हेतु गये तो तब उनकी जानकारी मिली कि दिये गये नियुक्ति पत्र फर्जी है। जिस पर पीडितों द्वारा मौके से मनोज रावत उर्फ बाबी रावत को सम्पर्क किया तो वह आनाकानी करने लगा शक होने पर जब हम लोगों ने पैसे वापस करने की बात की तो मनोज रावत उर्फ बाबी रावत ने अजय साहनी का मोबाइल नंबर व बैंक चैक दिये।

उक्त सन्दर्भित प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई तो प्रथम दृष्ट्या शिकायत कर्ता द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि होने पर थाना पर एफआईआर नं.- 21/2023 धारा 420/467/468/471 आईपीसी बनाम अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी पंजीकृत किया गया। दौराने तफ्तीश उपरोक्त मनोज रावत उर्फ बाबी रावत का भी घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया कि मनोज रावत उर्फ बाबी रावत ने अजय साहनी उर्फ इन्द्रजीत साहनी के साथ मिलकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्त प्रमाण पत्र देने के एवज में 36 लाख में रुपये की ठगी की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा द्वारा टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 28/01/2023 को अभियुक्त मनोज रावत उर्फ बाबी रावत पुत्र स्व0 पूरन सिंह रावत निवासी खेतलसण्डा थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंह नगर किच्छा स्थित आदित्य चौक से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 03 अदद फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, व 2,20,000 रु) कैश फर्जी नियुक्त पत्र देकर कमाये हुये व 01 अदद मोबाईल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *