आजादी का अमृत महोत्सव: दिए गए पर्यावरण प्रहरी सम्मान-2021




नवीन चौहान.
सनराइज़ एकेडमी, रायपुर रोड़, देहरादून परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव एवं गांधी जयन्ती अवसर के अन्तर्गत विभिन्न समाज सेवी संस्थानों के संयुक्त सौजन्य से पर्यावरण प्रहरी सम्मान-2021, स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सनराइज़ एकेडमी, मंथन वेलफेयर सोसाइटी, स्पैक्स, हिम फाउंडेशन तथा ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसायटी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री उमेश शर्मा (काऊ), विधायक, रायपुर विधानसभा एवं विशिष्ठ अतिथि संजीव मल्होत्रा, पार्षद, अधोईवाला क्षेत्र के कर कमलों से हुआ।

स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को देहरादून के अरिहन्त अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सफल बनाया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में आई0एम0ए0 ब्लड बैंक की सहभागिता रही तथा आये हुए लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों को ‘पर्यावरण प्रहरी सम्मान-2021‘ से सम्मानित किया गया। जिसमें स्वच्छता कर्मी, विद्यार्थी एवं चिकित्सकों को सम्मान प्राप्त हुआ साथ ही सबने मिल कर आजीवन स्वच्छता संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन शर्मा, अमित पोखरियाल, अजय बहुगुणा, पूजा पोखरियाल, ज्योति एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति के क्षेत्र में ओहो रेडियो से आर जे काव्या ने अपने विचार रखे। सनराइज़ एकेडमी से पूजा पोखरियाल, डाॅ0 पूनम शर्मा, नीतू तोमर, प्रतिभा खत्री, राकेश पोखरियाल, प्रीति बख्शी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका शर्मा ने किया। सनराइज़ एकेडमी के विभिन्न संकायों बी0एड0, डी0 फार्म0 एवं विद्यालय के छात्र – छात्राओं तथा अध्यापकों के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई गयी। एवं स्थानीय निवासियों ने भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *