मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, पांच गिरफ्तार




नवीन चौहान.
थाना भगवानपुर पुलिस ने आपस में मारपीट कर रहे दो पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पैतृक संपत्ति को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को शांति भंग की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम किशनपुर में दो पक्षों में पैतृक जमीन को लेकर आपस में विवाद हो रहा है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर हल्का प्रभारी उ0नि0 प्रवीण बिष्ट को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश किये गये।

उ0नि0 प्रवीण बिष्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां प्रथम पक्ष के शमशेर पुत्र गुलशेर उम्र 30 वर्ष, उस्मान पुत्र गुलशेर उम्र 18 वर्ष निवासी गण ग्राम किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार व दित्तीय पक्ष के सलमान पुत्र गुलशेर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम किसनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, इसरार पुत्र अय्यूब उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नौसेरा थाना बेगट जिला सहारनपुर उ0प्र0 आपस में झगड़ा फसाद पर आमदा थे।

मौके पर पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नहीं माने। जिस पर पुलिस ने शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे सेदोनो पक्षों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया।

इसके अतिरिक्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चुडियाला में नरेन्द्र कुमार पुत्र पूरण सिंह अपनी घरवाली के साथ झगड़ा कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर नरेन्द्र उपरोक्त अपनी घरवाली के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू था जिसें मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नरेन्द्र और अधिक आक्रोशित होने लगा, शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख नरेन्द्र उपरोक्त को जुर्म धारा 151/107/116 सीआरपीसी से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट (हल्का प्रभारी पुहाना) थाना भगवानपुर
2- कानि0 730 करन कुमार थाना भगवानपुर
3- का0 601 कुलवीर सिंह थाना भगवानपुर
4- का0 620 नरेश कुमार
5- का0 868 नितेश धस्माना



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *