हरी झंडी दिखाकर हरियाणा के लिए रवाना किया ​पवित्र गंगाजल से भरा टैंकर




नवीन चौहान.
हरिद्वार: जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मंगलवार की सायं हरकीपैड़ी के निकट मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) से कांवड़ियों के सुविधार्थ हरियाणा के यमुनानगर के लिये पवित्र गंगा जल के टैंकर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर बोलते हुये जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि कांवड़ मेला इस साल कोविड के मद्देनजर प्रतिबन्धित होने के कारण हरिद्वार से उत्तर प्रदेश व हरियाणा के विभिन्न बाॅर्डर जनपदों को पवित्र गंगा जल टैंकरों के माध्यम से भिजवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र गंगा जल की बाॅर्डर एरिया से काफी मांग हो रही है। अभी तक 40 टैंकर हम भिजवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं व कोविड को देखते हुये पवित्र गंगा जल विभिन्न जगहों में भेजा जा रहा है ताकि कांवड़ियों को विभिन्न नजदीकी क्षेत्रों में ही पवित्र गंगा जल उपलब्ध हो सके।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड राज्य की 10 चैक पोस्टों पर एवं उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा राज्य के आठ समीपवर्ती जिलों में कांवड़ियों हेतु पवित्र गंगा जल टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर एडीएम बीके मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मदन सेन वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *