यूपी में बीजेपी आयी तो बदमाश होंगे जेल की सलाखों के पीछे




मेरठ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कहा कि जब यूपी में बीजेपी की सरकार आयी तो प्रदेश में कोई अपराधी बाहर नहीं होगा। महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ में उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रदेश में महिलाओं के साथ संवाद कर रही थी।
– केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को एक साथ प्रदेश की 403 विधानसभाओं को संबोधित किया।
-उनके कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया। महिलाओं से सवाल जवाब कराए गए।
– स्मति ईरानी ने 17 सवालों के जवाब दिए। महिलाओं ने अधिक सवाल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूछे।
– प्रदेश के बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए, पूछा गया कि यदि बीजेपी सत्ता में आयी तो कैसे इसे कंट्रोल करेंगे।
– इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताया और कहा यदि बीजेपी को वोट देंगे तो प्रदेश में विकास होगा।
– यूपी पुलिस में भर्ती, अस्पतालों में अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के अलावा महंगाई और नोटबंदी पर भी सवाल पूछे गए।
– स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी आएगी तो प्रदेश से भ्रष्टाचार समाप्त होगा।
-बीजेपी ही ऐसी सरकार है जो हर छोटी समस्या का समाधान करने के लिए तैयार रहती है।
-मेरठ के अलावा आगरा, फरूखाबाद, लखनऊ, श्रावस्ती, महाराजगंज, नोएडा, सुलतानपुर आदि से सवाल पूछे गए।
– दावा किया गया कि उड़ान कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में एक साथ 4 लाख महिलाओं ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और कार्यक्रम से जुड़ी।
– कार्यक्रम मेरठ में सुभारती विवि में आयोजित किया गया। जिसमें विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग आदि मौजूद रहे।
-कार्यक्रम के बाद युवतियों ने  स्मृति ईरानी के साथ सेल्फी ली।
– स्मृति स्टूडेंटस के बीच पहुंची और उनसे बात की।
– इस दौरान कुछ ऐसी महिलाएं भी रही जिन्होंने सवाल न पूछे जाने पर नाराजगी जतायी।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *