यूपी के पत्रकार क्यो लेकर चलते है हथियार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, 

हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी ने कहा कि मौजूदा दौर में पत्रकारों की चुनौतियां बढ़ गई है। भारत फर्जी खबरों का बाजार बनता जा रहा है। सोशल मीडिया के दौर में हर आम नागरिक पत्रकार बन चुका है। आज खबरों से मुद्दे गायब हो चुके है। इसके अलावा पत्रकारों का जीवन भी सुरक्षित नहीं है। पत्रकारों को बदलते परिवेश में इन सबसे बचकर अपनी विश्वसनीयता बनाए रखते हुए जनहित में काम करना होगा।
प्रेस क्लब हरिद्वार में नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट (इंडिया) हरिद्वार इकाई के नव निर्वाचित कार्यकारिणीके शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर पत्रकारिता का बदलता स्वरूप ओर चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी ने हरिद्वार के पत्रकारों को डिजीटल इंडिया के दौर में पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि पत्रकार अब सुरक्षित नहीं है। उत्तराखंड शांत प्रदेश है। लेकिन छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के नक्सलवादी क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों की जिंदगी को खतरा बना रहता है।

पत्रकार अलगाववादियों की खबरे चलाती है तो सरकार दबाती है। यदि पत्रकार सरकार की खबरे ऊपर रखते है तो अलगाववादियों के निशाने पर रहते है। सरकार और नक्सलवादियों के बीच में पत्रकार फंसे रहते है। यूपी के पत्रकारों की बात करें तो वो असहला लेकर चलने लगे है। अपने विचारों को व्यक्त करते हुये अनुपम त्रिवेदी ने महत्वपूर्ण ज्ञानबर्द्धक जानकारी पत्रकारों को दी। गुरूकुल कांगडी विवि के कुलपति सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है इसलिए पत्रकारों की चुनौतियां कभी कम नहीं हो सकती है। उन्हें जहां अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में सोचना चाहिए वहीं स्वच्छंदता के बारे में भी विचार करना चाहिए। कहा कि पत्रकारिता में गंभीरता झलकनी चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने मीडिया को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि पत्रकार द्वारा लिखा गया एक एक शब्द राष्ट्र और समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए पत्रकार का सजग और गंभीर होंना बेहद जरूरी है। उन्होंने पत्रकारों से प्रदेश के विकास में सक्रिय सहयोग देने की अपील भी की। वरिष्ठ पत्रकार प्रो. पीएस चैहान ने इस बात पर चिंता जताई कि पूरी दुनिया में पत्रकारिता का स्तर गिरा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है।

उन्हेांने मीडिया जगत में आ रहे बदलाव की चुनौती पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. एस एस जायसवाल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में एनयूजे आई के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा और महामंत्री राहुल वर्मा को उनकी नई कार्यकारिणी के साथ पद और गोपनीयताा की शपथ दिलाई गई। एनयूजे आई के प्रदेश अध्यक्ष ब्रहमदत्त शर्मा, महामंत्री रामचंद्र कन्नौजिया, प्रेस क्लब महामंत्री ललितेन्द्र नाथ, वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष दीपक नौटियाल, नेशनलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, एनयूजे के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, नरेश गुप्ता, अनूप सिंह, विनोद श्रीवास्तव, डा. रजनीकांत शुक्ला, संजय आर्य, अविक्षित रमन, संजय रावल आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डा. संतोष चौहान, हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष डा. सुनील बतरा, पूर्व अध्यक्ष सतीश जैन, जगदीश लाल पाहवा, राव आफाक अली, आद्यात्म चेतना संद्य के अध्यक्ष करूणेश मिश्र, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपडा, उक्रांद के जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत, भाजपा महामंत्री विकास तिवारी, शिक्षाविद अनिल गोयल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष किरन सिंह, विमला पांडे, अंजू द्विवेदी, उज्जवल पंडित, व्यापारी नेता सुनील सेठी, योगेश पांडे, पूर्व पार्शद रवि धींगडा, डा, विशाल गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा मनु रावत, सरिता सिंह, रेनू शर्मा, पूनम चैहान, बिंदिया गोस्वामी, कांग्रेस नेत्री वंदना गुप्ता, वरिरूठ नेता नइम अख्तर कुरेशी, सचिन बेनीवाल, संजीव चौधरी, भेल अधिकारी राकेश मानिकताला, विश्वकर्मा सभा भेल के अध्यक्ष धर्मपाल धीमान, सचिव अजय धीमान, रविन्द्र धीमान, काजी चांद, डा. सेानल प्रिंस सहित शहर के विभिन्न संस्थाओं से जुडे सदस्यों ने भाग लिया। संचालन कार्यक्रम के संयोजक अमित शर्मा और संदीप रावत ने संयुक्त रूप् से किया।
शपथ लेने वालों में
उपाध्यक्ष संदीप षर्मा, रविन्द्र सिंह, डा. परविंदर सिंह, कोशाध्यक्ष सुनील पाल सचिव आशीष मिश्रा, लव शर्मा, गुरूप्रीत कालरा, समारोह सचिव संदीप रावत, प्रचार सचिव मयंक वर्मा, अश्वनी विश्नोई व कार्यकारिणी सदस्यों में शमशेर बहादुर, संतोष उपाध्याय, डा. धूम सिंह, योगेन्द्र चौहान, सतीश गुजराल, पुष्पराज धीमान, शिवकुमार शर्मा शामिल थे। प्रदेश प्रतिनिधि चुने जाने पर जयपाल सिंह, कुमकुम शर्मा, कुमार दुष्यंत और राव रियासत पुंडीर का भी अभिनंदन किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *