यूपी और उत्तराखंड के मुखिया गंगा तट पर करेंगे मंथन, उत्तराखंड के लिये शुभ, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। यूपी और उत्तराखंड के मुखिया गंगा तट पर मंथन करेंगे। यूपी और उत्तराखंड के बीच संपत्ति विवाद को सुलझाने को लेकर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। यूपी के सीएम ने उत्तराखंड से जुड़ी सभी समस्याओं को सुलझाने की हरी झंडी मीडिया के सामने पूर्व में ही दे दी है। लेकिन एक साथ डाम कोठी में दो मुख्यत्रियों का रात्रि विश्राम उत्तराखंड के लिये शुभ संकेत की ओर इशारा कर रहा है। इस बात की पूरी संभावना दिखाई पड़ रही है कि सोमवार की सुबह उत्तराखंड वासियों के लिये कुछ खास होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार पहुंचे है। वह हरिद्वार में 41 करोड़ की लागत से बनने वाले पर्यटन आवास गृह का शिलान्यास करेंगे। इस शिलान्यान कार्यक्रम में भाग लेने के लिये वह एक दिन पूर्व यानि रविवार की रात्रि करीब आठ बजे हरिद्वार के डामकोठी गेस्ट हाउस पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का स्वागत करने के लिये उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज और हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक स्वामी यतीश्वरानंद सहित तमाम भाजपा के नेता पहुंचे। सभी ने फूल भेट कर यूपी के सीएम का स्वागत किया। देर रात्रि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी डाम कोठी पहुंच गये। उन्होंने यूपी के सीएम का फूल भेंटकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिसके बाद दोनों मुख्यमंत्री आपसी बातचीत में व्यस्त हो गये। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा के दोनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड की 18 सालों की संपत्ति विवाद की समस्या का निदान करेंगे। जिसके बाद सालों से चल रहा संपत्ति विवाद खत्म होगा और उत्तराखंड में तरक्की का मार्ग खुलेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *