UP पावर कॉर्पोरेशन में निकली 256 नौकरियां




उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के 256 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों पर एक नजर :

असिस्टेंट अकाउंटेंट, पद : 256
रिक्तियों का वर्गवार वर्गीकरण
-सामान्य/ अनारक्षित, पद : 129
-ओबीसी, पद : 69
-एससी, पद : 53
-एसटी, पद : 05

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से बीकॉम की डिग्री प्राप्त हो।

आयु सीमा (1 जुलाई 2016 को) : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल। अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। साथ में 3000 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा।

परीक्षा का प्रारूप
-लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह प्रश्नपत्र दो भागों में विभाजित होगा।

पहला भाग
-प्रश्नपत्र के पहले भाग में कंप्यूटर एप्लिकेशन से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का स्तर डोएक ‘ओ’ लेवल का होगा।
-इसमें न्यूनतम 25 अंक लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी के लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
-यह क्वालिफाइंग परीक्षा है। इसके अंक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।

दूसरा भाग
प्रश्नपत्र के दूसरे भाग में 150 प्रश्न प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी, अरिथमेटिक, अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और इनकम टैक्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क
-अनारक्षित और ओबीसी के लिए 900 रुपये। उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी के लिए 600 रुपये।
-यूपी के दिव्यांगों को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त होगी। हालांकि उन्हें प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर 10 रुपये का शुल्क देना होगा।
-शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ एसबीआई चालान के माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट (www.uppcl.org)) के होमपेज पर जाएं। फिर बायीं तरफ मौजूद ‘वेकेंसी/ रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद ‘अप्लाई ऑनलाइन अगेस्ड एडवर्टाइजमेंट 06/ वीएसए/ 2016/ एए-256 फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट अकाउंटेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर वापस आएं। फिर ‘अप्लाई ऑनलाइन अगेस्ड एडवर्टाइजमेंट 06/ वीएसए/ 2016/ एए-256 फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट अकाउंटेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद ‘फिल एप्लिकेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें और आॉनलाइन आवेदन की आगे की प्रक्रिया को निर्देशानुसार पूरी कर लें।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 अक्तूबर 2016

लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे : 08 नवंबर से

लिखित परीक्षा का आयोजन : 20 नवंबर 2016

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0522-2287787
ई-मेल : : [email protected]



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *