ट्रैफिक पुलिस ने जाम के झाम से निजात दिलाने का किया प्रयास




नवीन चौहान
हरिद्वार की यातायात पुलिस ने कड़ी धूप में मेहनत कर जाम के झाम से निजात दिलाने की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया। 40 डिग्री तापमान के बीच कई पुलिसकर्मी बेहोशी की हालत में उठाकर लाए गए। इस बावजूद एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने यातायात पुलिस के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया।यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने जेसीबी बुलाकर शंकराचार्य चौक के पास पड़े मलबे को साफ कराया और डिवाइडर बनाने की व्यवस्था बनाई गई। जिसके बाद आवागमन को सुचारू बनाये रखने की व्यवस्था काफी हद तक सफल होती दिखाई दी। फिलहाल हरिद्वार में नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति नहीं है। वाहन सुगमता के साथ दिल्ली देहरादून मार्ग की ओर से आवाजाही कर रहे है।
यात्रा सीजन होने के चलते हरिद्वार में जाम की स्थिति बनी हुई रही।दिल्ली से देहरादून की ओर जाने वाले वाहन हरिद्वार की सड़कों पर घंटों जाम में फंसे रहे। कड़ाके की गर्मी के मौसम में जाम ने यात्रियों और स्थानीय लोगों की हालत बुरी कर दी। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी को यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने रूट डायवर्जन लागू किया और शंकराचार्य चौक पर जेसीबी लगवाकर मलबा हटवाया गया। जिसके बाद डिवाइडर की व्यवस्था बनाई गई। यातायात निरीक्षक हितेश कुमार और पुलिस के जवानों ने मिलकर यातायात व्यवस्था को सुगत बनाने के काफी प्रयास किए। हालांकि यात्रियों की बढ़ रही बेतहाशा भीड़ पुलिस की व्यवस्थाओं को चरमराने के लिए काफी है। लेकिन पुलिस भी व्यवस्था को बनाने में प्रयास कर रही है। एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयासरत है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *