मोदी सरकार का हरिद्वार को तोहफा, रिंग रोड़ और लक्सर की सड़क, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान
हरिद्वार की रिंग रोड़ का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरूवार को हरिद्वार पहुुंच रहे है। इस दौरान करीब 3650 करोड़ की लागत से हरिद्वार में बनने वाली 50 किलोमीटर लंबी रिंग रोड़ का शिलान्यास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त हरिद्वार-लक्सर-पुरकाजी सड़क मार्ग के निर्माण का भी शिलान्यास किया जायेगा।
बुधवार को प्रेस क्लब में पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकारों को बताया कि 21 फरवरी का दिन हरिद्वार के इतिहास में गौरवशाली दिन होगा। कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रोशनाबाद बिहारीगढ़ वाली सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 93 करोड़ की लागत से बनने वाली हरिद्वार-लक्सर- पुरकाजी सड़क मार्ग का शिलान्यास होगा। हरिद्वार एक ऐसा केंद्र होगा जिसकी सड़के चौड़ी होगी। एअर पोर्ट के पास सड़क बनी उसके पीछे तीन पुल बनाये गए थे। 40 करोड़ की लागत से बने इन तीन पुलों का उद्घाटन होगा। मायापुर स्कैप चैनल पर 45 करोड़ की लागत से एक किलोमीटर लंबे पुल का शिलान्यास होगा। हरिद्वार से नगीना जाने वाली सड़क मार्ग पर 827 करोड़ की लागत से एक सड़क का शिलान्यास होगा। रूड़की, छुटमलपुर में भी 942 करोड़ के सड़क बनाने के विकास कार्य चल रहे है। एनएचआई और अन्य कामों के शिलान्यास और उद्घाटन होंगे। केएफडब्लू की 1200 करोड़ की परियोजना है। इस परियोजना में हरिद्वार 380 और ऋषिकेश 320 लगभग 700 किलोमीटर का सीवरेज का नेटवर्क बिछाया जायेगा। जिसका कल शिलान्यास होगा। 16 से 17 सीवरेज पंपिंग स्टेशन का नवीनीकरण का 600 करोड़ की लागत का उद्घाटन होगा। चंडीघाट पर विकास का 70 करोड़ के सौंदर्यकरण का उद्घाटन होगा। 40 करोड़ की लागत से सीआरएस फंड से हरकी पैड़ी का सौंदर्यीकरण के लिए और गंगा आरती लाइव करने का उद्घाटन होगा। गंगा आरती लेजर से प्रदर्शित होगी। सांसद निशंक ने कहा कि हरिद्वार का विकास पांच सालों में बहुत तेजी के साथ हुआ है। जो जनता के लिए उपयोगी होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि, अनिल अरोड़ा, देवेंद्र मनवाल, कामिनी सड़ाना, विकास तिवारी, आशुतोष शर्मा सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *