द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल ने गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान




सोनी चौहान
द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान रैली बहादरपुर जट एवं पथरी क्षेत्र में निकाली। छात्रों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के नारे लगाए गए और लोगों को समझाया कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है।

विद्यालय की एमडी इंदु गुप्ता ने विद्यालय परिवार को बधाई दी एवं इस तरह के अभियान को चलाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को दोनों महापुरुषों के जीवन से विभिन्न गुणों को सीखने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा हम सब के राष्ट्रपिता बापू ने सत्य अहिंसा स्वच्छता का संदेश दिया है और भारत के लाल बहादुर शास्त्री जी ने सरलता इमानदारी व दृढ़ निश्चय का संदेश दिया है हम सब को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या विद्योत्तमा बहुगुणा ने छात्रों का तिलक करके स्वच्छता अभियान रैली का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या विद्योत्तमा बहुगुणा ने कहा गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बहुमूल्य गुणों सत्य, निष्ठा, अहिंसा, विनम्रता, ईमानदारी को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा हम सबको व्यक्तिगत स्वच्छता, सामुदायिक स्वच्छता के साथ-साथ अपने गांव, शहर, राष्ट्र को स्वच्छ रखने की भी आदत डालनी चाहिए। प्रधानाचार्या महोदया ने बताया कि ब्राइट वर्ल्ड स्कूल सामाजिक कार्यों के लिए भी सदैव कर्तव्यबद्ध है, इसी के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बहादरपुर जट एवं पथरी गांव में झाड़ू एवं कूड़ादान लेकर गांव में स्वच्छता अभियान की रैली निकाली, विद्यार्थियों ने प्लेकार्ड एवं बैनर के साथ पूरे गांव को अपने स्वच्छता के नारों से गुंजायमान कर दिया। लोगों ने घरों से निकलकर बच्चों के संदेश को सुना और स्वच्छता का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में छात्रों में कृष्णा, नमन ,आयुष, स्नेहा ,अंशिका, सक्षम ,अमित, अभिषेक ,कार्तिक ,नमनप्रीत, अवनि, जतिन दीक्षि आदि बच्चों ने भाग लिया। शिक्षकों में आरती शर्मा, निशा अग्रवाल, ज्योति सिंह, आंचल बहल, रचना शर्मा, सुनीता चमोली, विदुषी शर्मा, निधि उपाध्याय, शरणजीत कौर, सुभाष कुमार, सोहनलाल तिवारी, प्रवीण, आनंद, शालू आदि शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *