उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जल्द की जाएगी भर्ती




नवीन चौहान
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
विभागीय समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुलसचिवों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया। इस दौरान डॉ रावत ने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी ली। डॉ रावत ने कुलपतियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 मार्च तक विश्वविद्यालयों में रिक्त शिक्षण और शिक्षणेत्तर पदों की विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति प्रदान की जाय।
बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली साथ उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरे किए जाय। ताकि छात्र-छात्राओं को नए शैक्षणिक सत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन, प्रो. ओ.पी. नेगी, कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, डॉ पी.पी. ध्यानी, कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, अशोक कुमार, निदेशक, उच्च शिक्षा, प्रो. के.डी. पुरोहित, सलाहकार, उच्च शिक्षा सहित सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिव मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *