मोदी सर की क्लास में एसएमजेएस के विद्यार्थियों ने लिया भाग




नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर ने छात्र—छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत बातचीत की। इसी कार्यक्रम को एसएमजेएन काॅलेज में परीक्षा के तनाव से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लाईव छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रदर्शित किया गया। मोदी सर ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से बचने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने के बाद विद्यार्थी बेहद संतुष्ट दिखाई दिए।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को सुझाव दिया कि हमारा लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। विद्यार्थी समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें। उन्होने कहा कि परीक्षाओं की परीक्षा की तरह ही लेना चाहिए न कि जीवन की परीक्षा की तरह। उन्होंने बच्चों को अहम सुझाव दिया कि लक्ष्य हमारी पहुंच में हो परन्तु पकड़ में न हो। हमें अपना मूल्याकंन स्वयं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के पीछे भागना नहीं होना चाहिए अपितु कुछ ज्ञान अर्जित करना होना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों से भी बातचीत की। उन्होंने अभिभावकों को सुझाव दिया कि हमें अपने बच्चों के मन के मुताबिक दिशा प्रदान करनी चाहिए। सभी अभिभावको को अपने बच्चों की क्षमता को पहचानना चाहिए तथा किसी अन्य बच्चे से अपने बच्चे की तुलना नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक बच्चा भिन्न होता है। मोदी सर ने अभिभावको को अपने बच्चों से दोस्त की तरह व्यवहार करने की सलाह भी दी। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाकर अवश्य ही कामयाबी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में काॅलेज के 200 छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के सुझावों का लाभ उठाया। इस अवसर पर डाॅ.नरेश कुमार गर्ग, डॉ शिव कुमार चौहान, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, कु. नेहा गुप्ता, डाॅ. निवेदिता शर्मा, श्रीमती रिचा मनोचा, डाॅ. रीतू चौधरी, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. विशाखा शर्मा, श्रीमती स्वाति चोपड़ा, विनीत सक्सेना, पुनीत शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, मोनू राणा, करण कुमार सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *