एसएसपी ने जनपद पुलिस के पेंच कसे और लापरवाही पर ​सख्ती




नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने जनपद पुलिस के पेंच कसे। उन्होंने लापरवाह थाना प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए। इसी के साथ अवैध खनन, अवैध शराब तथा मादक पदार्थो की तस्करी वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि जनपद में अपराध पर कानून व्यवस्था बेहतर हो। सम्मन, वारंट को तामील कराया जाए। तथा ​पुलिस अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करें।
पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने जनपद पुलिस के अपराधों को समीक्षा की। उन्होंने सभी कोतवाली व थानों में अपराध की स्थिति को जाना तथा उनकी प्रगति रिपोर्ट ली। लंबित मुकदमों की विवेचना में देरी को लेकर भी एसएसपी ने नाराजगी जाहिर की। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीड़ितों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान होना चाहिए। थानों में पहुंचने वाले पीड़ित की सुनवाई होनी चाहिए। रात्रि गश्त और चेकिंग प्रभावी तरीके से होनी चाहिए। चोरी की घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस बेहतर तरीके से सघन चेकिंग की जाए। संदिग्धों पर नजर बनाकर रखी जाए। एसएसपी ने कुछ थाना प्रभारियों को हिदायत भी दी। एसएसपी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाकर रखे जाने के निर्देश दिए गए है। इससे पूर्व सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनको दूर करने की बात की गई। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, एसपी देहात नवनीत भुल्लर, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ कनखल बिजेंद्र डोभाल,सीओ सदर आयुष अग्रवाल व समस्त कोतवाली व थाना प्रभारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *