समय का मर्म विषय पर वक्ताओं ने रखे अपने विचार




नवीन चौहान
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रबन्ध अध्ययन संकाय में समय का मर्म विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में एम0डी0आई0 गुरुग्राम के निदेशक प्रो0 पवन कुमार सिंह ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे प्राचीन ग्रन्थों में समय के सदुपयोग के बारे में विस्तार से वर्णन देखने को मिलता है कि किस प्रकार हमें परिस्थितियों के अनुसार अपने को उसका सामना करने के लिए तैयार कर उससे निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्मो के ग्रन्थों वेद, पुराण, कुरान, बाइबल में विसतार से परिस्थितियों का सामना करने के लिए बताया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रन्थ रामचरित मानस व गीता में समय के महत्व को बताते हुए समय को सबसे बलवान व आदर्श माना गया है। अतः हमें परिस्थितियों से बचकर नहीं भागना चाहिए। बल्कि उसका अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सामना करना चाहिए।
प्रबन्ध अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 वी0के0 सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 के चलते समाज में विश्व पटल पर एक अनिश्चितता व भय का वातावरण बन गया है। ऐसे में इस परिस्थिति का सामना करने के लिए हमें अपने को मानसिक रूप से तैयार कर अपने गौरवशाली अतीत के अनुभवों का लाभ लेकर आगे बढ़ना होंगा। इसमें हमारे प्राचीन ग्रन्थ जैसे वेद, पुराण, रामचरित मानस व गीता के विभिन्न अध्यायों का अध्ययन कर उनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रो0 पवन कुमार सिंह द्वारा साझा किए गए अनुभव वेबिनार में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में निश्चिय ही ऊर्जा का संचार होगा, जिससे प्रेरित हो वह समाज में एक नई ऊर्जा के साथ वर्तमान परिस्थितियों से उभर राष्ट्र व समाज को एक नई दिशा देने की ओर अग्रसर होंगे। वेबिनार में प्रो0 पंकज मदान, प्रो0 बिन्दु अरोड़ा, प्रो0 सुरेखा राणा, प्रो0 पतिराज कुमारी, डा0 पूनम पैन्यूली, डा0 वागीश पालीवाल, डा0 राजुल भारद्वाज, सहित 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *