तो क्या कांग्रेस नेता मानेंगे कोरोना संक्रमित हुए प्रदेश प्रभारी की अपील




नवीन चौहान
कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को कोरोना हो गया है, उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे अपनी जांच कराएं और क्वारंटीन रहे, लेकिन अभी तक प्रदेश या हरिद्वार का एक भी नेता क्वारंटीन नहीं हुआ है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 27 अक्तूबर से तीन दिन तक राजधानी देहरादून में रहे। इस दौरान प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से उनके सामने शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में भीड़ जुटाई। हजारों की संख्या में नेताओं के उनके साथ सेल्फी ली। उनका दौरा खूब चर्चाओं में रहा। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ भी उन्होंने प्रदर्शन किया। जिसका नतीजा यह निकला कि भारी भीड़ में से किसी से कोरोना वायरस उनके अंदर चला गया और वे कोरोना से पीड़ित हो गए। उन्होंने यह जानकारी सात नवंबर को दी। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को जांच कराने या क्वारंटीन होने की सलाह दी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके संपर्क में आए कांग्रेस नेता क्वारंटीन होंगे या नहीं। हरिद्वार जनपद के सैकड़ों नेता भी शामिल हुए थे। जिनमें कांगेस के प्रदेश महासचिव डा संजय पालीवाल, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मेयर अनीता शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, प्रदीप चौधरी, विकास चौधरी, सुनील कड़च्छ, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर, नितिन तेश्वर, आकाश भाटी, नितिन यादव, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, राजीव चौधरी, राम विशाल देव, शुभम अग्रवाल, रवि कश्यप आदि के साथ अनेकों कार्यकर्ता शामिल हुए थे, लेकिन देखना था कि अब अनुशासित कहलाने वाले नेता अपने को क्वारंटीन करते हैं या नहीं। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश प्रभारी की अपील को सभी कांग्रेस नेताओं को भेज दी है। उन्होंने अपील है कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के प्राथमिक लक्षण देखने को मिल रहे हैं तो वह अपनी जांच अवश्य कराएं, ताकि उनके परिवार के साथ अन्य लोग सुरक्षित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *