आस्तीन का सांप सबसे ज्यादा जहरीला और खतरनाक




बिंदु दीवान
धरती पर जहरीले सांपों की बहुत प्रजातियां होती है। जिनके कांटने से ही मनुष्य की मृत्यु हो जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा खतरनाक प्रजाति आस्तीन के सांप की होती है। आखिरकार ये आस्तीन के सांप किस रंग का होता है। इसके जहर का असर किस तरह का होता है। जो सांप दिखाई नहीं देता लेकिन फिर भी आस्तीन में छिपा होता है। इस सांप के काटने के बाद आदमी का बच पाना असंभव सा होता है। जो आस्तीन के सांप के डसने के बाद भी बच जाते है उनको महावीर कहा जाता है। लेकिन ऐसा बहुत ही कम होता है जो आस्तीन के सांप से डसे गए हो और बच गए हो।
चलो अब आपको आस्तीन के सांप के बारे में खुलकर बताते है। ये एक बहुत पुरानी कहावत है। सदियों से चली आ रही ये कहावत विश्वासघात को लेकर है। विश्वासघात अर्थात धोखा गददारी। इसको पीठ में छुरा घोंपना भी कह सकते है। मानव जाति के पूर्वज बहुत ही विद्वान होते थे। वो जो भी कार्य करते थे बहुत ही सोच समझकर करते थे। अपनी बातों को कम शब्दों में समझाने के लिए उन्होंने कहावते बनाई। धरती पर सभी कहावत आज भी चरितार्थ होती है। उन्हीं में से सबसे ज्यादा प्रचलन में आई कहावत आस्तीन के सांप की है। आपका परम मित्र या सखा जिस पर आप सबसे ज्यादा भरोसा करते है। अगर वो आपको धोखा देता है तो समझों आपको आस्तीन के सांप ने डस लिया है। दोस्त का विश्वासघात आपको मानसिक, आर्थिक और शारीरिक क्षति पहुंचाता है। कई बार तो दोस्त या नजदीकि के इस सदमे से आप बाहर भी नही निकल पाते है। इसी सदमे की घुटन में आदमी मर-मर की जीता है और बाद में मृत्यु की गोद में सो जाता है। फिलहाल जब कलयुग अपने चरम की ओर अग्रसरित है तो आस्तीन के सांपों की तादात भी बढ़ गई है। धरती पर आस्तीन के सांप से डसे हुए कई लोग घायल हालत में जी रहे है। इसीलिए आस्तीन के सांप सबसे ज्यादा जहरीले बताए गए है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *