सिद्धबली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में होगा भव्य कार्यक्रम, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। श्री सिद्धबली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर जगजीतपुर में श्री हनुमान जयंती महोत्सव 30 व 31 मार्च धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को समाज सेवा सम्मान से नवाजा जायेगा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिये उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, मेयर मनोज गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह सहित कई गणमान्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जबकि आशीर्वाद देने के लिये मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष एवं एसएमजेएन पीजी कॉलेज के सचिव महंत रविंद्र पुरी जी महाराज उपस्थित रहेंगे।
श्री सिद्ध बली हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक स्वामी आलोग गिरि महाराज ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 30 व 31 मार्च को जगजीतपुर स्थित मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम होगा। सर्वप्रथम 30 मार्च की सुबह 9 बजे कलश एवं श्री रामचरित मानस ग्रंथ शोभायात्रा मंदिर से निकाली जायेगी। जिसके बाद 31 मार्च की सुबह करीब 9 बजे से 11 बजे तक रामायण अखंड पाठ भोग एवं महाआरती का आयोजन होगा। प्रात 11 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सैन्य सेवा, प्रशासनिक सेवा, मां गंगा स्वच्छता अभियान, गरीब कन्या विवाह, शिक्षा, पत्रकारिता, साहित्य, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा क्षेत्र से संबंधित उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को संतों की गौरवमयी उपस्थिति में सम्मानित किया जायेगा। दोपहर 12 बजे भोजन प्रसाद वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में संरक्षण प्रदान करने वालों में श्रवण नाथ मठ के सचिव महंत लखन गिरि महाराज, श्री निरंजनी अखाडे़ के महंत दिनेश गिरि जी महाराज, दिगंबर नरेश गिरि जी महाराज कारोबारी, हरिद्वार, महंत प्रेम दास जी महाराज गौरी शंकर हरिद्वार व महंत अमर गिरि आबू पर्वत अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जबकि मंदिर के पुजारी दिगंबर नीरज गिरि भक्तों को आशीर्वाद देंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *