छात्रवृत्ति घोटाले में कॉलेज प्रबंधकों के साथ बैंकों की मिलीभगत, मुकदमा दर्ज




नवीन चौहान
छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी दिन—प्रतिदिन कॉलेज प्रबंधकों के नए—नए कारनामे उजागर कर रही है। फर्जी तरीके से एडमिशन दिखाकर कॉलेज प्रबंधकों ने समाज कल्याण विभाग की मदद से गरीब एससी—एसटी छात्र—छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि हड़प ली। हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी ने जांच पड़ताल की तो फर्जीबाड़े की परते खुल रही है।
उच्च न्यायालय नैनीताल ने -05.07.2019 को उत्तराखण्ड राज्य के 11 जनपदों में वर्ष 2011-2012, से अद्यतन समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित की गयी एससी/एसटी/ ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण में की गयी अनियमितता/शिकायत पर की जाॅच हेतु संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक,पीएम, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के नेतृत्व में एसआईटी के सदस्यों द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति की जाॅच हेतु वर्ष 2011 से 2018 तक समाज  कल्याण विभाग द्वारा वितरित की गयी छात्रवृत्ति से सम्बन्धित अभिलेख/सूची समाज कल्याण विभाग रूद्रपुर से प्राप्त की गयी। अभिलेखों के अवलोकन/विश्लेषण के उपरान्त जसपुर क्षेत्र की जाॅच हेतु निरीक्षक भीम भाष्कर आर्य के नेतृत्व में तथा बाजपुर क्षेत्र की जाॅच हेतु निरीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी एवं निरीक्षक एनएन पंत के निर्देशन में अभिलेख प्राप्त करने तथा छात्रों के बैंक खातों की जाॅच हेतु तीन टीमों का गठन किया गया। जाॅच टीमों द्वारा जसपुर तथा बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत जाकर जाॅच की गयी और छात्रों का भौतिक सत्यापन किया गया तो पाया कि
कतिपय छात्रों को स्थानीय दलालों द्वारा
1- दूसरी योजना का लाभ दिलाने हेतु
2- पूर्व में अध्ययनरत रहे कक्षा की छात्रवृत्ति दिलाने हेतु उनसे शैक्षिक, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र एवं उनके पिता का आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर शैक्षणिक संस्थानों के स्वामियों के साथ मिलकर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति प्राप्त की
3-सामान्य वर्ग के छात्रों को एससीएसटी एवं ओबीसी वर्ग में दिखाकर
4- छात्रों का शैक्षणिक संस्थानों में फर्जी दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति प्राप्त की।
5-छात्रवृत्ति लाभार्थी सूची में अंकित कतिपय  छात्रों का पता तस्दीक नहीं हुआ।
बाजपुर क्षेत्र के दलालों द्वारा ऋषि इंस्टीट्टयूट आफ इंजिनयरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी प्रतापपुर मेरठ में स्थानीय छात्रों का उक्त संस्थान में दाखिला फर्जी दस्तावेज तैयार कर व फर्जी खाते खोलकर छात्रवृत्ति प्राप्त की गयी है। उक्त कार्य से दलालों शैक्षणिक संस्थान स्वामी तथा बैंक की सांठ गाॅठ से उत्तराखण्ड सरकार का लाखों रूपयों का गबन हुआ पाया गया है।
जसपुर क्षेत्र में भी स्थानीय दलालों द्वारा ब्राईटलैण्ड काॅलेज रेवाडी हरियाणा में स्थानीय छात्रों का दाखिला फर्जी दस्तावेज तैयार कर व फर्जी खाते खोलकर छात्रवृत्ति प्राप्त की गयी है। उक्त कार्य से दलालों शैक्षणिक संस्थान स्वामी की सांठ गाॅठ से उत्तराखण्ड सरकार का लाखों रूपयों का गबन हुआ पाया गया है ,शिक्षण संस्थानों ऋषि इंस्टीट्टयूट आफ इंजिनयरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी प्रतापपुर मेरठ तथा बा्रईटलैण्ड काॅलेज रेवाडी हरियाणा एंव सम्मिलित दलालों के विरूद्व थाना बाजपुर एवं थाना जसपुर में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों एवं दलालों एवं बैको के विरुद्ध जाँच की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *